ETV Bharat / state

Bangladesh Violence : हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - BANGLADESH HINDU ISSUE

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में कुचामनसिटी में सर्व सनातन समाज के आह्वान पर आक्रोश रैली निकाली गई.

कुचामन सिटी में आक्रोश रैली निकाली गई
कुचामन सिटी में आक्रोश रैली निकाली गई (ETV Bharat Kuchaman city)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2024, 5:47 PM IST

कुचामनसिटी : सर्व सनातन समाज के आह्वान पर डीडवाना में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नारेबाजी की. रैली का आयोजन अग्रसेन भवन से शुरू हुआ और यह विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां जिला कलेक्टर पुखराज सेन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रैली में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई गई.

नागौरिया मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं. स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्यामदास प्रभु को गलत तरीके से गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें कानूनी सहायता के लिए कोई वकील उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और जो वकील उनकी मदद कर रहे थे, उन्हें कट्टरपंथी तत्वों द्वारा मार दिया गया.

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जालोर में सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली

हिंसा को रोकने की मांग : उन्होंने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तुरंत हस्तक्षेप करें और कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने हिंसा को रोकने की मांग की. इस मौके पर कई मंदिरों के पुजारी और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे.

वहीं, धौलपुर में भी बांग्लादेश में लोकत्रांत्रिक सरकार के तख्तापलट के बाद लगातार हो रहे हिंदुओ पर हमले और कत्लेआम के विरोध में आज सर्वत्र हिन्दू समाज ने बाड़ी शहर में जुलूस निकाला. किला परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

कुचामनसिटी : सर्व सनातन समाज के आह्वान पर डीडवाना में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और नारेबाजी की. रैली का आयोजन अग्रसेन भवन से शुरू हुआ और यह विभिन्न मार्गों से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां जिला कलेक्टर पुखराज सेन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. रैली में बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई गई.

नागौरिया मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद से अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं, मंदिरों को तोड़ा जा रहा है और हिंदू महिलाओं पर भी अत्याचार हो रहे हैं. स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्यामदास प्रभु को गलत तरीके से गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें कानूनी सहायता के लिए कोई वकील उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और जो वकील उनकी मदद कर रहे थे, उन्हें कट्टरपंथी तत्वों द्वारा मार दिया गया.

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जालोर में सर्व हिंदू समाज ने निकाली रैली

हिंसा को रोकने की मांग : उन्होंने भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ तुरंत हस्तक्षेप करें और कठोर कार्रवाई करें. उन्होंने हिंसा को रोकने की मांग की. इस मौके पर कई मंदिरों के पुजारी और विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहे.

वहीं, धौलपुर में भी बांग्लादेश में लोकत्रांत्रिक सरकार के तख्तापलट के बाद लगातार हो रहे हिंदुओ पर हमले और कत्लेआम के विरोध में आज सर्वत्र हिन्दू समाज ने बाड़ी शहर में जुलूस निकाला. किला परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.