ETV Bharat / state

बिजली विभाग का कारनामा, जिस घर का औसत बिल 2000, वहां भेजा 4 लाख रुपए से ज्यादा का बिल - Over Rs 4 lakh electric bill - OVER RS 4 LAKH ELECTRIC BILL

सिरोही के रेवदर में बिजली विभाग ने एक घर पर 4 लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल भेज दिया. परिवार का कहना है कि घर में कई सालों से 2000 रुपए का बिल आता रहा है.

Over Rs 4 lakh electric bill
घरेलू कनेक्शन पर आया 4 लाख से ज्यादा का बिल (ETV Bharat Sirohi)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 3:42 PM IST

सिरोही. जिले के रेवदर में बिजली विभाग का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां एक घर में करीब साढ़े 4 लाख का बिजली बिल भेज दिया गया. इस बिल को देख परिवार के लोग हैरत में पड़ गए.

रेवदर उपखण्ड के निंबज में बिजली विभाग की ओर से नारायण भारती के घर के बिल को देखकर हर कोई अचंभित रह गया क्योंकि घर में हमेशा ही उपयोग होने वाले 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट इत्यादि जलते हैं और उसे करीब साढ़े 4 लाख का बिल भेज दिया गया है. उनके पुत्र हितेश भारती ने बताया कि पिछले काफी सालों से उनका बिल 2000 रुपए के करीब आता था, लेकिन इस बार बिल 444890 रुपए आया है. जीएसएस पर इसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.

पढ़ें: 5 लाख का बिजली बिल देख कांप गया दुकानदार का कलेजा, सीएम से लगाई ये गुहार - Shopkeeper Gets 5 Lakh Bill

इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के एईएन कुलदीप शर्मा ने बताया कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से यह गलती हो गई है. विभाग इस गलती को जरूर सुधारेगा और उपभोक्ता को राहत दी जाएगी. मिस्टेक को सही करवाया जा रहा है.

पढ़ें: घर में लगा सोलर पैनल फिर भी 9.53 करोड़ का बिजली बिल आया, देखकर लगा झटका - JVVNL Negligence

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हर आदमी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया था और उसके बाद सरकार ने दावा किया कि राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. हालांकि, इस बीच सामने आए इस ताजा वाकया ने बिजली विभाग की मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि बिजली विभाग इस गलती को भला कैसे सुधारता है.

सिरोही. जिले के रेवदर में बिजली विभाग का हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां एक घर में करीब साढ़े 4 लाख का बिजली बिल भेज दिया गया. इस बिल को देख परिवार के लोग हैरत में पड़ गए.

रेवदर उपखण्ड के निंबज में बिजली विभाग की ओर से नारायण भारती के घर के बिल को देखकर हर कोई अचंभित रह गया क्योंकि घर में हमेशा ही उपयोग होने वाले 2 पंखे, 4 ट्यूबलाइट इत्यादि जलते हैं और उसे करीब साढ़े 4 लाख का बिल भेज दिया गया है. उनके पुत्र हितेश भारती ने बताया कि पिछले काफी सालों से उनका बिल 2000 रुपए के करीब आता था, लेकिन इस बार बिल 444890 रुपए आया है. जीएसएस पर इसको लेकर प्रार्थना पत्र दिया है.

पढ़ें: 5 लाख का बिजली बिल देख कांप गया दुकानदार का कलेजा, सीएम से लगाई ये गुहार - Shopkeeper Gets 5 Lakh Bill

इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के एईएन कुलदीप शर्मा ने बताया कि टाइपिंग मिस्टेक की वजह से यह गलती हो गई है. विभाग इस गलती को जरूर सुधारेगा और उपभोक्ता को राहत दी जाएगी. मिस्टेक को सही करवाया जा रहा है.

पढ़ें: घर में लगा सोलर पैनल फिर भी 9.53 करोड़ का बिजली बिल आया, देखकर लगा झटका - JVVNL Negligence

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हर आदमी को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का एलान किया था और उसके बाद सरकार ने दावा किया कि राज्य में 60 फीसदी से ज्यादा लोगों का बिजली बिल शून्य हो जाएगा. हालांकि, इस बीच सामने आए इस ताजा वाकया ने बिजली विभाग की मौजूदा व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. ऐसे में अब यह देखना होगा कि बिजली विभाग इस गलती को भला कैसे सुधारता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.