डूंगरपुर : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. यह हादसा सीमलवाड़ा रोड के पास स्थित गांधीनगर कॉलोनी इलाके में हुआ. यहां एक कार ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन मौताणा की मांग पर अड़ गए और हंगामे का दौर शुरू हुआ. वहीं, समझौते के बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कोतवाली थाना के हेड कांस्टेबल तेजबहादुर सिंह ने बताया कि विकेश डिंडोर निवासी बोरी केतन फला की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी मां मणि डिंडोर (67) गुरुवार शाम को अपने घर से गांधीनगर कॉलोनी की ओर जा रही थी. इस बीच एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसके बाद आनन-फानन में उसे डूंगरपुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से चकनाचूर हुआ ऑटोरिक्शा, युवक की मौत
सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, लेकिन परिजन मौताणा की मांग पर अड़ गए. इसकी वजह से पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. आखिरकार पुलिस और पीड़ित पक्ष के बीच वार्ता के बाद डेढ़ लाख मौताणा पर सहमति बनी. उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए और बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. इधर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया.