नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. सुबह होने पर परिजनों को हत्या की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद है जिसके बाद वह किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो जा रहे हैं. इससे पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख थाना क्षेत्र की स्टेलर जीवन सोसायटी के पास बुधवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की ग्रीन बेल्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद हत्यारे वहां से फरार हो गए थे, पुलिस ने उनकी तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया था, लेकिन अभी भी हत्यारे पुलिस की पहुंच से दूर है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि थाना कासना पर सूचना प्राप्त हुई कि गांव सलेमपुर गुर्जर में श्याम सिंह (उम्र 73 वर्ष) की खेत के पास बने अपने घर में सोते समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाकर निरीक्षण कराया गया. मृतक के पुत्र द्वारा जानकारी दी गई की रात के समय वह अपने पिता के पास ही सो रहा था, जिसको रात्रि के समय तेज आवाज आई थी. लेकिन मृतक के पुत्र द्वारा सुबह के समय पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें: जंगपुरा के डॉ. पॉल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, चार आरोपी अब भी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त से दूर -
पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. बुजुर्ग की हत्या के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है. लेकिन सलेमपुर गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि बुजुर्ग के हत्यारों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है और जल्द हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्रालय के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े हत्या, बदमाशों ने सिर में मारी गोली