ETV Bharat / state

AMU छात्रों को बुलाया फिर नहीं मिले राहुल गांधी, अब भारत न्याय यात्रा को दिखाएंगे काले झंडे - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों को मिलने के लिए बुलाया था. कांग्रेस भारत न्याय यात्रा के दौरान राहुल इन छात्रों से मिलना भूल गये. इसे एएमयू के छात्र ने अपमान बताया और कहा कि वो अलीगढ़ में राहुल गांधी को काले झंडे दिखाकर विरोध (AMU students will protest against Rahul Gandhi) करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 4:16 PM IST

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नावेद चौधरी

बुलंदशहर: बुलंदशहर के पंडावल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विश्राम स्थल के पास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी से मिलने के लिए उनको यहां बुलाया गया था. जब वो यहां पहुंचे तो उनको राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया. छात्र नेता ने कहा कि अलीगढ़ में राहुल गांधी को कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए जाएंगे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नावेद चौधरी ने बताया कि एएमयू के छात्रों को राहुल गांधी से मिलने के लिए बुलंदशहर के छतारी में बुलाया गया था. तय समय पर AMU के पांच छात्रों का प्रतिनिधि मंडल राहुल से मिलने के लिए पहुंच गया, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. नावेद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम इस यात्रा को संभाल नहीं पा रही है, तो वो देश क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा अलीगढ़ पहुंचेगी, तो AMU के गेट पर उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुलंदशहर में करीब साढ़े 13 घंटे रहे. राहुल गांधी को एक झलक देखने के लिए युवा पांच घंटे तक खड़े रहे. विश्राम करने के बाद राहुल और प्रियंका रविवार सुबह 9 बजे अलीगढ़ चले गये. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहले अलीगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद हाथरस के लिए रवाना होगी. भारत न्याय यात्रा हाथरस में सासनी, हाथरस और सादाबाद इलाकों में जाएगी. वहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो होगा. इसके बाद यात्रा आगरा जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नावेद चौधरी

बुलंदशहर: बुलंदशहर के पंडावल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विश्राम स्थल के पास अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि उन्हें राहुल गांधी से मिलने के लिए उनको यहां बुलाया गया था. जब वो यहां पहुंचे तो उनको राहुल गांधी से मिलने नहीं दिया गया. छात्र नेता ने कहा कि अलीगढ़ में राहुल गांधी को कांग्रेस की भारत न्याय यात्रा के दौरान काले झंडे दिखाए जाएंगे.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र नावेद चौधरी ने बताया कि एएमयू के छात्रों को राहुल गांधी से मिलने के लिए बुलंदशहर के छतारी में बुलाया गया था. तय समय पर AMU के पांच छात्रों का प्रतिनिधि मंडल राहुल से मिलने के लिए पहुंच गया, लेकिन राहुल गांधी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. नावेद चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी टीम इस यात्रा को संभाल नहीं पा रही है, तो वो देश क्या संभालेंगे. उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा अलीगढ़ पहुंचेगी, तो AMU के गेट पर उनको काले झंडे दिखाए जाएंगे.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बुलंदशहर में करीब साढ़े 13 घंटे रहे. राहुल गांधी को एक झलक देखने के लिए युवा पांच घंटे तक खड़े रहे. विश्राम करने के बाद राहुल और प्रियंका रविवार सुबह 9 बजे अलीगढ़ चले गये. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहले अलीगढ़ पहुंचेगी. इसके बाद हाथरस के लिए रवाना होगी. भारत न्याय यात्रा हाथरस में सासनी, हाथरस और सादाबाद इलाकों में जाएगी. वहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रोड शो होगा. इसके बाद यात्रा आगरा जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'पेपर लीक करने वाले न घर के रहेंगे, ना घाट के, कार्रवाई बनेगी नजीर,' सीएम योगी की कड़ी चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.