ETV Bharat / state

अलीगढ़ में AMU छात्रों का देर रात तक प्रदर्शन, भाजपाइयों ने किया थाने का घेराव; नारेबाजी - Aligarh News - ALIGARH NEWS

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में होली खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद (AMU students protested in Aligarh) हो गया था. जिसके बाद दोनों गुटों में झड़प भी हो गई थी. इसके बाद 10 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 22, 2024, 2:17 PM IST

अलीगढ़ में AMU छात्रों का देर रात तक प्रदर्शन

अलीगढ़ : जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली खेलने का मामला तूल पकड़ रहा है. एएमयू के 10 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद देर रात छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला और एएमयू के इंट्री गेट को बंदकर दिया. छात्रों की मांग है कि छात्रों पर दर्ज किये गए मुकदमे वापस लिए जाएं. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने प्राॅक्टर को ज्ञापन सौंपा है.


सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज : दरअसल, एएमयू में होली खेल रहे छात्रों से मारपीट मामले में छात्र नामजद छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. देर रात एएमयू छात्रों ने कैंपस के दोनों गेट बाबे सैयद गेट और सेंचुरियन गेट को बंद कर दिया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि एएमयू छात्रों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एएमयू प्रशासन छात्रों को समझाने में जुटा रहा. कैंपस के बाहर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. गुरुवार को एएमयू कैंपस में होली खेलने पर मारपीट मामले में शाम को थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी कैंपस में छात्रों को हुई तो वह इसका विरोध करने के लिए एकत्र हो गए. देर रात छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरिन गेट बंदकर प्रदर्शन किया.


छात्रों ने लगाए यह आरोप : एएमयू छात्र मोहम्मद फहद का कहना है कि जो लड़के होली खेलने पहुंचे थे, क्या उनके पास परमिशन थी? अगर उनके पास परमिशन थी तो प्राॅक्टर टीम ने उसको सर्कुलेट क्यों नहीं किया? मोहम्मद फहद ने कहा कि एएमयू में गंगा-जमुनी तहजीब के तहत होली का कार्यक्रम होता है. मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब है और इसको प्रोपेगेंडा बनाकर हाइलाइट किया जा रहा है. एएमयू छात्रनेता जानिब हसन ने बताया कि होली पर प्रोपेगेंडा इलेक्शन को लेकर किया जा रहा है. एक व्यक्ति चाहता है कि इस तरह का प्रोपेगेंडा कर लोकसभा का टिकट मिल जाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हमेशा टारगेट करने का एजेंडा रहता है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरियन गेट बंद किया है. जानिब हसन ने कहा कि एक तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है, तो दूसरी तरफ से भी एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो यह छात्रों के साथ भेदभाव माना जाएगा.



आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग : इस मौके पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की. शकुन्तला भारती ने कहा कि यह छात्र नहीं हैं आतंकवादी और भारत विरोधी हैं. दौड़ा-दौड़ा कर बच्चों को मारा गया है. इस तरीके का व्यवहार नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उनकी बपौती नहीं है. यह भारत वर्ष की यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्र जमकर होली खेलेंगे, किसी में हिम्मत है तो उसे रोक कर दिखा दे. उन्होंने कहा कि आने वाले कल में पाकिस्तान में भी होली खेली जाएगी. कोई भी होली खेलने से रोकेगा तो यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पुलिस ने बनाईं तीन टीमें : घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा है कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर बवाल, छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, 10 पर एफआईआर - Fighting In AMU Campus

यह भी पढ़ें : AMU छात्रों को बुलाया फिर नहीं मिले राहुल गांधी, अब भारत न्याय यात्रा को दिखाएंगे काले झंडे

अलीगढ़ में AMU छात्रों का देर रात तक प्रदर्शन

अलीगढ़ : जिले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में होली खेलने का मामला तूल पकड़ रहा है. एएमयू के 10 छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद देर रात छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला और एएमयू के इंट्री गेट को बंदकर दिया. छात्रों की मांग है कि छात्रों पर दर्ज किये गए मुकदमे वापस लिए जाएं. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने प्राॅक्टर को ज्ञापन सौंपा है.


सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज : दरअसल, एएमयू में होली खेल रहे छात्रों से मारपीट मामले में छात्र नामजद छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं. देर रात एएमयू छात्रों ने कैंपस के दोनों गेट बाबे सैयद गेट और सेंचुरियन गेट को बंद कर दिया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि एएमयू छात्रों पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, एएमयू प्रशासन छात्रों को समझाने में जुटा रहा. कैंपस के बाहर भारी पुलिस फोर्स लगा दी गई है. गुरुवार को एएमयू कैंपस में होली खेलने पर मारपीट मामले में शाम को थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी जानकारी कैंपस में छात्रों को हुई तो वह इसका विरोध करने के लिए एकत्र हो गए. देर रात छात्रों ने बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरिन गेट बंदकर प्रदर्शन किया.


छात्रों ने लगाए यह आरोप : एएमयू छात्र मोहम्मद फहद का कहना है कि जो लड़के होली खेलने पहुंचे थे, क्या उनके पास परमिशन थी? अगर उनके पास परमिशन थी तो प्राॅक्टर टीम ने उसको सर्कुलेट क्यों नहीं किया? मोहम्मद फहद ने कहा कि एएमयू में गंगा-जमुनी तहजीब के तहत होली का कार्यक्रम होता है. मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. क्योंकि लोकसभा चुनाव करीब है और इसको प्रोपेगेंडा बनाकर हाइलाइट किया जा रहा है. एएमयू छात्रनेता जानिब हसन ने बताया कि होली पर प्रोपेगेंडा इलेक्शन को लेकर किया जा रहा है. एक व्यक्ति चाहता है कि इस तरह का प्रोपेगेंडा कर लोकसभा का टिकट मिल जाएगा. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को हमेशा टारगेट करने का एजेंडा रहता है. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए बाबे सैय्यद गेट और सेंचुरियन गेट बंद किया है. जानिब हसन ने कहा कि एक तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है, तो दूसरी तरफ से भी एफआईआर दर्ज की जाए नहीं तो यह छात्रों के साथ भेदभाव माना जाएगा.



आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग : इस मौके पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने थाना सिविल लाइन पहुंचकर आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की मांग की. शकुन्तला भारती ने कहा कि यह छात्र नहीं हैं आतंकवादी और भारत विरोधी हैं. दौड़ा-दौड़ा कर बच्चों को मारा गया है. इस तरीके का व्यवहार नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उनकी बपौती नहीं है. यह भारत वर्ष की यूनिवर्सिटी है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में छात्र जमकर होली खेलेंगे, किसी में हिम्मत है तो उसे रोक कर दिखा दे. उन्होंने कहा कि आने वाले कल में पाकिस्तान में भी होली खेली जाएगी. कोई भी होली खेलने से रोकेगा तो यह बर्दाश्त नहीं करेंगे.

पुलिस ने बनाईं तीन टीमें : घटना को लेकर एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा है कि घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने को लेकर बवाल, छात्रों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, 10 पर एफआईआर - Fighting In AMU Campus

यह भी पढ़ें : AMU छात्रों को बुलाया फिर नहीं मिले राहुल गांधी, अब भारत न्याय यात्रा को दिखाएंगे काले झंडे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.