अलीगढ़: AMU के छात्रों ने कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने आत्मा की शांति के लिए बॉबे सयैद गेट पर प्रार्थना की. छात्र-छात्राओं ने हाथों में कैंडल लेकर प्रदर्शन किया.
जूनियर डॉक्टर निदा ने बताया, कि कोलकाता की घटना को लेकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट कर रहे हैं. हम लोग इस घटना से बहुत शर्मिंदा है. हम सभी बहुत डरे हुए हैं. हमारे माता पिता ने हमें एमबीबीएस कराया. हम काबिल डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहते हैं. हमें हफ्ते में 2 दिन मेडिकल में ड्यूटी करनी है. इसके बाद ऐसे हॉस्पिटल में काम मिलेगा, जहां हमारे साथ कुछ गलत हो सकता है.
रात में शराबी लोग आते हैं, हम उनका इलाज करते हैं. हम लोग सेफ नहीं फील कर पा रहे हैं. अगर सरकार सख्त है तो उसका असर दिखना चाहिए. आरोपी बाहर क्यों घूम रहे हैं. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, उन्हें फांसी की सजा दी जाए. इस तरह की घटनाओं से महिला डॉक्टर रात में अस्पताल नहीं रुक सकती.
डॉ. भाष्वती भट्टाचार्य ने बताया, कि कोलकाता में महिला डॉक्टर से गैंग रेपकर हत्या कर दी गई. इस मामले में न ही कोई इन्वेस्टिगेशन की गई. न ही किसी तरह की कोई कार्रवाई की गई. इस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़े-कोचिंग सेंटर में छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस - Student dies in coaching center