ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास तस्वीर बना कर सुर्खियां बटोर रहे अमरोहा के जुहेब खान - Unique congratulations to Prime Minister - UNIQUE CONGRATULATIONS TO PRIME MINISTER

अमरोहा के चित्रकार जुहेब खान अपने खास हुनर के लिए जाने जाते हैं और काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार जुहेब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास तस्वीर (Unique Congratulations to Prime Minister) बना कर सुर्खियां बटोर रहे हैं. देखें पूरी खबर...

चित्रकार जुहेब खान.
चित्रकार जुहेब खान. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 10, 2024, 1:51 PM IST

चित्रकार जुहेब खान ने बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत तस्वीर. (Video Credit-Etv Bharat)

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के रहने वाले चित्रकार जुहेब खान ने कोयले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 फीट की तस्वीर बनाई है. जुहेब खान ने शपथ ग्रहण के खास दिन पर शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सबका साथ सबका विकास की उम्मीद प्रधानमंत्री से जाहिर की है.



बता दें, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इस पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. अमरोहा नगर के रहने वाले जुहेब खान ने दीवार पर 8 फीट की कोयले से तस्वीर बनाई है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि तीन और जीरो जिसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार है. साथ ही जुहेब प्रधानमंत्री के एक नारा सबका साथ सबका विकास की उम्मीद जताई है. जुहेब का मानना है कि इस नारे के सहारे सभी धर्म के लोग देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे.

चित्रकार जुहेब खान देश में घटित घटनाओं पर देश की महान वितभूतियों की तस्वीर बनाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. किसी महापुरुष या फिर फौजी के शहीद होने पर भी जुहेब उनका चित्र बनाकर श्रद्धांजलि देते हैं. जुहेब खान अपनी चित्रकला के लिए काफी मशहूर हैं. फिलवक्त जुहेब खान ने कोयले से बनी तस्वीर बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई दी है. साथ ही पीएम मोदी से सभी धर्मों को एक साथ आगे ले जाने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें : इस चित्रकार के चित्र पर ही गढ़ी गई रामलला की सुंदर मूर्ति, आखिर क्यों हटाए गए तरकश-जनेऊ; जानिए वजह

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम मंदिर में विराजेंगी संगमरमर से बनी राम दरबार की मूर्तियां, चित्रकार वासुदेव कामत को मिली जिम्मेदारी - Ram Darbar statue made from marble

चित्रकार जुहेब खान ने बनाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अद्भुत तस्वीर. (Video Credit-Etv Bharat)

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के रहने वाले चित्रकार जुहेब खान ने कोयले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 फीट की तस्वीर बनाई है. जुहेब खान ने शपथ ग्रहण के खास दिन पर शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सबका साथ सबका विकास की उम्मीद प्रधानमंत्री से जाहिर की है.



बता दें, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इस पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. अमरोहा नगर के रहने वाले जुहेब खान ने दीवार पर 8 फीट की कोयले से तस्वीर बनाई है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि तीन और जीरो जिसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार है. साथ ही जुहेब प्रधानमंत्री के एक नारा सबका साथ सबका विकास की उम्मीद जताई है. जुहेब का मानना है कि इस नारे के सहारे सभी धर्म के लोग देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे.

चित्रकार जुहेब खान देश में घटित घटनाओं पर देश की महान वितभूतियों की तस्वीर बनाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. किसी महापुरुष या फिर फौजी के शहीद होने पर भी जुहेब उनका चित्र बनाकर श्रद्धांजलि देते हैं. जुहेब खान अपनी चित्रकला के लिए काफी मशहूर हैं. फिलवक्त जुहेब खान ने कोयले से बनी तस्वीर बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई दी है. साथ ही पीएम मोदी से सभी धर्मों को एक साथ आगे ले जाने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें : इस चित्रकार के चित्र पर ही गढ़ी गई रामलला की सुंदर मूर्ति, आखिर क्यों हटाए गए तरकश-जनेऊ; जानिए वजह

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम मंदिर में विराजेंगी संगमरमर से बनी राम दरबार की मूर्तियां, चित्रकार वासुदेव कामत को मिली जिम्मेदारी - Ram Darbar statue made from marble

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.