अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के रहने वाले चित्रकार जुहेब खान ने कोयले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 फीट की तस्वीर बनाई है. जुहेब खान ने शपथ ग्रहण के खास दिन पर शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही सबका साथ सबका विकास की उम्मीद प्रधानमंत्री से जाहिर की है.
बता दें, नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. इस पर उन्हें देश भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. अमरोहा नगर के रहने वाले जुहेब खान ने दीवार पर 8 फीट की कोयले से तस्वीर बनाई है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है कि तीन और जीरो जिसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी की 3.0 सरकार है. साथ ही जुहेब प्रधानमंत्री के एक नारा सबका साथ सबका विकास की उम्मीद जताई है. जुहेब का मानना है कि इस नारे के सहारे सभी धर्म के लोग देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे.
चित्रकार जुहेब खान देश में घटित घटनाओं पर देश की महान वितभूतियों की तस्वीर बनाकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. किसी महापुरुष या फिर फौजी के शहीद होने पर भी जुहेब उनका चित्र बनाकर श्रद्धांजलि देते हैं. जुहेब खान अपनी चित्रकला के लिए काफी मशहूर हैं. फिलवक्त जुहेब खान ने कोयले से बनी तस्वीर बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई दी है. साथ ही पीएम मोदी से सभी धर्मों को एक साथ आगे ले जाने की उम्मीद जताई है.