अलवर: राजस्थान के अलवर से चंडीगढ़ व जयपुर की ओर सफर करने वाले यात्रियों को दिसंबर से फरवरी तक ट्रेन संख्या 19611 व 19614 में सफर करने को नहीं मिलेगा. कारण है कि सर्दी के मौसम में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे की ओर से इन रेल सेवाओं को रद्द किया गया है.
उत्तर-पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेलवे की ओर से अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन को दिसंबर से लेकर अगले साल फरवरी तक रद्द किया गया है. जिसके चलते ट्रेन संख्या 19611 व ट्रेन संख्या 19614 के ट्रिप रद्द रहेंगे. इन ट्रेन से चंडीगढ़ व जयपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे विभाग ने सूचना जारी कर दी है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 19611 अजमेर-अमृतसर दिसंबर महीने में 5, 7, 12, 14, 19, 21, 26 व 28 दिसंबर 2024, जनवरी 2025 महीने में 2, 4, 9, 16, 18, 23, 25 व 30 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, यह रेल सेवा फरवरी 2025 में 1, 6, 8, 13, 15, 20, 22 व 27 फरवरी को रद्द रहेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 19614 अमृतसर-अजमेर दिसंबर 2024 में 6, 8, 13, 15, 20, 22, 27, 29 दिसंबर को रद्द रहेगी. साथ ही जनवरी 2025 में यह ट्रेन 3,5, 12, 17, 19, 24, 26 व 31 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, फरवरी 2025 में यह रेल सेवा 2, 7, 9, 14, 16, 21, 23, 28 फरवरी 2025 को रद्द रहेगी.