सारण: बिहार के सारण जिले के रेल यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे की ओर से सारण के एकमा स्टेशन पर आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव करने का फैसला लिया गया. इस फैसले के बाद से सारण जिला वासियों के बीच खुशी का माहौल है.
एकमा स्टेशन पर मिला ठहराव: मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए गाड़ी सं 15707/15708 कटिहार- अमृतसर -कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर 27 जनवरी से अगली सूचना तक एकमा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. इस अवसर पर शनिवार को एकमा स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया.
"एकमा स्टेशन पर पहले बहुत कम यात्री सुविधाएं थी. मेरे लगातार प्रयास के बाद एकमा स्टेशन पर विभिन्न सुविधाएं दी गयी. इसी प्रकार मेरे ही प्रयास से एकमा स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस, मौर्या एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और आज आम्रपाली एक्सप्रेस को ठहराव मिला है. आज मेरे ही प्रयास का परिणाम है कि एकमा स्टेशन को भारतीय रेलवे ने अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास स्टेशन योजना में शामिल किया गया है." - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी
टिकट लेकर यात्रा करने की अपील: उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत चौमुखी विकास कर रहा रहा है. आने वाले दिनों में एकमा से सीधे अयोध्या धाम के लिए गाड़ियां चलेगी. उन्होने क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि एकमा स्टेशन पर अर्निंग का पूरा ध्यान रखें ताकि ठहराव कायम रहे. इसके लिए अधिक से अधिक यात्री अपना उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करें. इस गाड़ी के ठहराव से एकमा समेत आस-पास की जनता को गोरखपुर, दिल्ली, लुधियाना तथा अमृतसर तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
छपरा के लोगों को होगा फायदा: इसके पूर्व अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री रोशन लाल यादव ने अपने संबोधन में बताया कि वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है. जो यात्रियों को उन्नत से उन्नत सुख सुविधायें उपलब्ध करा रही है. एकमा स्टेशन पर यात्री हित में जो भी कार्य हो रहे है. वह माननीय सांसद महोदय के अथक प्रयासों से संभव हुआ है. इस गाड़ी के ठहराव से स्थानीय जनता को छपरा एवं सीवान जाने-आने में बहुत सुविधा होगी.
इसे भी पढ़े- Saran News: छपरा कचहरी में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से लोगों में आक्रोश