ETV Bharat / state

मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद खत्म करने अमित शाह की सुरक्षा बलों के साथ समीक्षा बैठक - AMIT SHAH REVIEW MEET

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने को लेकर रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता की.

AMIT SHAH CHHATTISGARH
रायपुर में अमित शाह की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक रायपुर में की. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक उपस्थित रहे.

मार्च 2026 को लेकर शाह ने सुरक्षा बलों को तैयार किया: समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने सभी बलों और एजेंसियों को मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने की दिशा में संयुक्त प्रयास करने को कहा. बैठक के बाद अपने समापन संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छे और समन्वित तरीके से काम किया है. सुरक्षाबलों के कारण पिछले एक साल में नक्सलियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जो एक बहुत बड़ी सफलता है.

AMIT SHAH CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने की तैयारी पर अमित शाह (ETV Bharat Chhattisgarh)

शाह ने कहा कि मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में अभी हमें काफी काम करना बाकी है और इसमें NIA की बहुत प्रमुख भूमिका रहेगी. CRPF, ITBP, BSF, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG मिलकर एक साल में बहुत बड़े लक्ष्य की ओर बढ़े हैं. निश्चित रूप से मार्च, 2026 से पहले ही हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.

बीजापुर में अमित शाह की चौपाल: इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बीजापुर में गुण्डम फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और बलों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. शाह ने जवानों को 2024 में नक्सलवाद के खिलाफ मिली अप्रत्याशित सफलता पर बधाई दी और उन्हें इसी जोश के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद
एग्जाम के दिन थी डिलीवरी डेट, टॉपर श्वेता दीवान ने लिया बड़ा फैसला, मजबूत इरादे ने बनाया विजयी

रायपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक रायपुर में की. बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के महानिदेशक उपस्थित रहे.

मार्च 2026 को लेकर शाह ने सुरक्षा बलों को तैयार किया: समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने सभी बलों और एजेंसियों को मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म करने की दिशा में संयुक्त प्रयास करने को कहा. बैठक के बाद अपने समापन संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छे और समन्वित तरीके से काम किया है. सुरक्षाबलों के कारण पिछले एक साल में नक्सलियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है, जो एक बहुत बड़ी सफलता है.

AMIT SHAH CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म करने की तैयारी पर अमित शाह (ETV Bharat Chhattisgarh)

शाह ने कहा कि मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने की दिशा में अभी हमें काफी काम करना बाकी है और इसमें NIA की बहुत प्रमुख भूमिका रहेगी. CRPF, ITBP, BSF, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG मिलकर एक साल में बहुत बड़े लक्ष्य की ओर बढ़े हैं. निश्चित रूप से मार्च, 2026 से पहले ही हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे.

बीजापुर में अमित शाह की चौपाल: इससे पहले केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बीजापुर में गुण्डम फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया और बलों की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा की. शाह ने जवानों को 2024 में नक्सलवाद के खिलाफ मिली अप्रत्याशित सफलता पर बधाई दी और उन्हें इसी जोश के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.

धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित गुंडम में अमित शाह की चौपाल, लोगों से किया सीधा संवाद
एग्जाम के दिन थी डिलीवरी डेट, टॉपर श्वेता दीवान ने लिया बड़ा फैसला, मजबूत इरादे ने बनाया विजयी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.