ETV Bharat / state

"कितना झूठ बोलोगे राहुल बाबा"...अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन, बोले- ख़त्म नहीं करने देंगे आरक्षण - Amit shah Rally in Loharu Bhiwani

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 17, 2024, 9:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 9:09 PM IST

Amit Shah Rally in Loharu Bhiwani : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के लोहारू में आयोजित जन आर्शीवाद रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन है, आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह मची हुई है. कांग्रेस में सीएम पद के लिए 4 नेता लड़ रहे हैं.

Amit Shah Rally in Loharu Bhiwani Haryana Assembly Elections 2024 Attacks Congress Rahul Gandhi Bhupinder Singh Hooda
अमित शाह ने राहुल गांधी को बताया झूठ बोलने की मशीन (Etv Bharat)

भिवानी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के लोहारू में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन पर तीखे प्रहार किए.

"राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन" : अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. राहुल गांधी हर भाषा में झूठ बोल सकते हैं. विदेश में राहुल ने OBC आरक्षण खत्म करने की बात कही, लेकिन मैं कहना चाहता हूं जब तक भाजपा की मोदी सरकार है आरक्षण को कोई छू तक नहीं सकता.

"आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं" : अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में धारा 370 वापस लाने और आतंकवादी संगठनों को छूट देने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन जब तक बीजेपी सरकार है, धारा 370 को वापस नहीं लाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीओके भी भारत का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहती है. वे चुनाव के बाद सभी कैद आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं. पाकिस्तान के साथ वे सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं.

"पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं" : अमित शाह ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस की हरियाणा की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं

24 फसलों पर MSP : अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान की हुंकार भरने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मात्र 4 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, जबकि भाजपा सरकार आज के समय में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने नायब सिंह सैनी सरकार के किसानों का दाना-दाना खरीदे जाने का वायदा भी दोहराया. दलहन और तिलहन फसलों पर चार हजार रूपये प्रति एकड़ अलग से किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि हरियाणा प्रदेश में क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है.

"कांग्रेस में सीएम पद के लिए लड़ाई" : अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी कलह किसी से छुपी नहीं है। इनके यहां चार-चार नेता सीएम पद को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देना चाहोगे.

"रामलला का सम्मान राहुल बाबा को नहीं पसंद" : अमित शाह ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था. बीजेपी ने वहां पर राम मंदिर बनवाया. क्या बीजेपी ने ये गलत काम किया. पीएम मोदी ने रामलला को सम्मान देने का काम किया है लेकिन राहुल बाबा को ये सब पसंद नहीं आता. राहुल बाबा को पसंद आए ना आए, लेकिन जनता को जरूर पसंद आया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

भिवानी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के लोहारू में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन पर तीखे प्रहार किए.

"राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन" : अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. राहुल गांधी हर भाषा में झूठ बोल सकते हैं. विदेश में राहुल ने OBC आरक्षण खत्म करने की बात कही, लेकिन मैं कहना चाहता हूं जब तक भाजपा की मोदी सरकार है आरक्षण को कोई छू तक नहीं सकता.

"आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं" : अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में धारा 370 वापस लाने और आतंकवादी संगठनों को छूट देने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन जब तक बीजेपी सरकार है, धारा 370 को वापस नहीं लाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीओके भी भारत का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहती है. वे चुनाव के बाद सभी कैद आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं. पाकिस्तान के साथ वे सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं.

"पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं" : अमित शाह ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस की हरियाणा की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं

24 फसलों पर MSP : अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान की हुंकार भरने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मात्र 4 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, जबकि भाजपा सरकार आज के समय में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने नायब सिंह सैनी सरकार के किसानों का दाना-दाना खरीदे जाने का वायदा भी दोहराया. दलहन और तिलहन फसलों पर चार हजार रूपये प्रति एकड़ अलग से किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि हरियाणा प्रदेश में क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है.

"कांग्रेस में सीएम पद के लिए लड़ाई" : अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी कलह किसी से छुपी नहीं है। इनके यहां चार-चार नेता सीएम पद को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देना चाहोगे.

"रामलला का सम्मान राहुल बाबा को नहीं पसंद" : अमित शाह ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था. बीजेपी ने वहां पर राम मंदिर बनवाया. क्या बीजेपी ने ये गलत काम किया. पीएम मोदी ने रामलला को सम्मान देने का काम किया है लेकिन राहुल बाबा को ये सब पसंद नहीं आता. राहुल बाबा को पसंद आए ना आए, लेकिन जनता को जरूर पसंद आया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा

ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक

Last Updated : Sep 17, 2024, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.