भिवानी : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भिवानी के लोहारू में भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन पर तीखे प्रहार किए.
राहुल बाबा झूठ बोलने की एक बड़ी मशीन हैं।
— BJP (@BJP4India) September 17, 2024
राहुल बाबा आप हरियाणा के चुनाव से पहले स्पष्ट करिए कि कश्मीर में धारा 370 हटाने का जो काम हुआ, वो अच्छा हुआ या बुरा?
वो संसद में कहते हैं कि अयोध्या में SP के सांसद जीत गए, वो कहते हैं कि हमने अयोध्या के मकसद को हरा दिया।
मैं कहना… pic.twitter.com/kGhqXzdHME
"राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन" : अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. राहुल गांधी हर भाषा में झूठ बोल सकते हैं. विदेश में राहुल ने OBC आरक्षण खत्म करने की बात कही, लेकिन मैं कहना चाहता हूं जब तक भाजपा की मोदी सरकार है आरक्षण को कोई छू तक नहीं सकता.
राहुल गांधी क्या कोईं भी आये, भाजपा आरक्षण व्यवस्था को छूने नहीं देंगे l
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 17, 2024
-श्री @AmitShah #AmitShahInHaryana pic.twitter.com/6Dr0k5OPbH
"आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं" : अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में हो रहे चुनाव में धारा 370 वापस लाने और आतंकवादी संगठनों को छूट देने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन जब तक बीजेपी सरकार है, धारा 370 को वापस नहीं लाने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीओके भी भारत का हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में फिर से आतंकवाद को लाना चाहती है. वे चुनाव के बाद सभी कैद आतंकवादियों को रिहा करना चाहते हैं. पाकिस्तान के साथ वे सभी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से प्रतिबंध हटाना चाहते हैं.
हुड्डा साहब और राहुल गांधी कितना ज़ोर लगा ले धारा 370 को मोदी जी कभी लागू नहीं होने देंगे l
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 17, 2024
- श्री @AmitShah #AmitShahInHaryana pic.twitter.com/ixDqhQFd42
"पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं" : अमित शाह ने कहा कि तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस की हरियाणा की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं
तुष्टीकरण करने वाली कांग्रेस की हरियाणा की रैलियों में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं। pic.twitter.com/MB3jAOPght
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
24 फसलों पर MSP : अमित शाह ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसान की हुंकार भरने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मात्र 4 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया, जबकि भाजपा सरकार आज के समय में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है. उन्होंने नायब सिंह सैनी सरकार के किसानों का दाना-दाना खरीदे जाने का वायदा भी दोहराया. दलहन और तिलहन फसलों पर चार हजार रूपये प्रति एकड़ अलग से किसानों को दिया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा कि हरियाणा प्रदेश में क्रीमिलेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की गई है.
हुड्डा साहब ने 4 फसलों पर एमएसपी देते थे,
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) September 17, 2024
जबकि नायब सरकार ने 24 फसलों पर एमएसपी देते हैं l
- श्री @AmitShah #AmitShahInHaryana pic.twitter.com/XllOtUSigi
"कांग्रेस में सीएम पद के लिए लड़ाई" : अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की अंदरूनी कलह किसी से छुपी नहीं है। इनके यहां चार-चार नेता सीएम पद को लेकर लड़ाई कर रहे हैं. क्या आप ऐसी पार्टी को वोट देना चाहोगे.
हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह की लड़ाई है, 4 लोग एक दूसरे को हराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। pic.twitter.com/6M2mqdDr9R
— Amit Shah (@AmitShah) September 17, 2024
"रामलला का सम्मान राहुल बाबा को नहीं पसंद" : अमित शाह ने कहा कि बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था. बीजेपी ने वहां पर राम मंदिर बनवाया. क्या बीजेपी ने ये गलत काम किया. पीएम मोदी ने रामलला को सम्मान देने का काम किया है लेकिन राहुल बाबा को ये सब पसंद नहीं आता. राहुल बाबा को पसंद आए ना आए, लेकिन जनता को जरूर पसंद आया है.
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah लोहारू, हरियाणा में जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए।#AmitShahInHaryana https://t.co/FPi6z7reue
— BJP (@BJP4India) September 17, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अग्निवीरों को अमित शाह की "गारंटी", दूर किए सारे कंफ्यूज़न, हरियाणा में कर डाला ये बड़ा ऐलान
ये भी पढ़ें : जानिए हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कितने वोटर्स करेंगे मतदान ? चुनाव आयोग ने जारी किया डाटा
ये भी पढ़ें : हरियाणा में BJP नेता कुलदीप बिश्नोई का विरोध से सामना, आदमपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों के साथ तीखी नोंकझोंक