- करनाल को सीएम सिटी बनाया - अमित शाह
Amit Shah Rally Live Updates - हरियाणा के करनाल में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, PoK भारत का है और PoK लेकर रहेंगे - Lok sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 20, 2024, 12:23 PM IST
|Updated : May 20, 2024, 12:56 PM IST
12:55 May 20
12:53 May 20
- कांग्रेस 40 सालों में वन रैंक-वन पेंशन का मसला हल नहीं कर पाई - अमित शाह
12:53 May 20
- पीएम मोदी ने धान खरीद के सारे रिकॉर्ड तोड़े - अमित शाह
12:52 May 20
- हरियाणा पहले परिवारवाद और भाई भतीजावाद में फंसा था - अमित शाह
12:51 May 20
- देश में अन्न का भंडार भरने में हरियाणा का अहम योगदान - अमित शाह
12:50 May 20
- करनाल विधानसभा सीएम सिटी ही रहेगी - अमित शाह
12:48 May 20
- मनोहर लाल अब दिल्ली में देश की सेवा करेंगे - अमित शाह
12:47 May 20
- मनोहर लाल ने हरियाणा में नौकरी बेचने का काम खत्म किया - अमित शाह
12:46 May 20
- हरियाणा में सीएम बनने का सपना देख रहे बापू-बेटा - अमित शाह
12:44 May 20
- PoK भारत का था, है और हम PoK लेकर रहेंगे - अमित शाह
12:41 May 20
- परिवारवाद पर अमित शाह ने साधा निशाना
12:40 May 20
- हर खेल में हरियाणा का खिलाड़ी नंबर वन - अमित शाह
12:39 May 20
- कर्ण की नगरी से हरियाणा को प्रणाम - अमित शाह
12:23 May 20
- करनाल पहुंचे अमित शाह
12:07 May 20
- देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा की हॉट सीटों में शुमार करनाल मं रैली करने वाले हैं. अमित शाह करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के लिए वोटों की अपील करेंगे. अमित शाह की ये रैली करनाल के सेक्टर 4 स्थित दशहरा ग्राउंड में हो रही है. गर्मी के प्रचंड प्रहार को देखते हुए अमित शाह की रैली में पहुंचे लोगों को गर्मी से बचाने के लिए भी पूरे इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम भी किए गए हैं. करनाल में अमित शाह की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अमित शाह से पहले रविवार (19 मई) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करनाल में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी और विपक्ष पर करारा हमला बोला था. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राष्ट्रविरोधी तो अरविंद केजरीवाल को नामी ठग बताया था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी"
ये भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को खास 'हरियाणा योग' ने 2 बार बनाया PM, जानिए 2024 में क्या कहती है कुंडली
12:55 May 20
- करनाल को सीएम सिटी बनाया - अमित शाह
12:53 May 20
- कांग्रेस 40 सालों में वन रैंक-वन पेंशन का मसला हल नहीं कर पाई - अमित शाह
12:53 May 20
- पीएम मोदी ने धान खरीद के सारे रिकॉर्ड तोड़े - अमित शाह
12:52 May 20
- हरियाणा पहले परिवारवाद और भाई भतीजावाद में फंसा था - अमित शाह
12:51 May 20
- देश में अन्न का भंडार भरने में हरियाणा का अहम योगदान - अमित शाह
12:50 May 20
- करनाल विधानसभा सीएम सिटी ही रहेगी - अमित शाह
12:48 May 20
- मनोहर लाल अब दिल्ली में देश की सेवा करेंगे - अमित शाह
12:47 May 20
- मनोहर लाल ने हरियाणा में नौकरी बेचने का काम खत्म किया - अमित शाह
12:46 May 20
- हरियाणा में सीएम बनने का सपना देख रहे बापू-बेटा - अमित शाह
12:44 May 20
- PoK भारत का था, है और हम PoK लेकर रहेंगे - अमित शाह
12:41 May 20
- परिवारवाद पर अमित शाह ने साधा निशाना
12:40 May 20
- हर खेल में हरियाणा का खिलाड़ी नंबर वन - अमित शाह
12:39 May 20
- कर्ण की नगरी से हरियाणा को प्रणाम - अमित शाह
12:23 May 20
- करनाल पहुंचे अमित शाह
12:07 May 20
- देश के गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा की हॉट सीटों में शुमार करनाल मं रैली करने वाले हैं. अमित शाह करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर और करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के लिए वोटों की अपील करेंगे. अमित शाह की ये रैली करनाल के सेक्टर 4 स्थित दशहरा ग्राउंड में हो रही है. गर्मी के प्रचंड प्रहार को देखते हुए अमित शाह की रैली में पहुंचे लोगों को गर्मी से बचाने के लिए भी पूरे इंतज़ाम किए गए हैं. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतज़ाम भी किए गए हैं. करनाल में अमित शाह की सुरक्षा में 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. अमित शाह से पहले रविवार (19 मई) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने करनाल में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की थी और विपक्ष पर करारा हमला बोला था. उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राष्ट्रविरोधी तो अरविंद केजरीवाल को नामी ठग बताया था.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : "मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है कांग्रेस, दुश्मनों को हम घर में घुसकर मारते हैं, हरियाणा के छोरों को खुली छूट दी"
ये भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी को खास 'हरियाणा योग' ने 2 बार बनाया PM, जानिए 2024 में क्या कहती है कुंडली