चंडीगढ़: रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चंडीगढ़ दौरे पर रहे. उन्होंने मनीमाजरा में 24 घंटे वाटर आपूर्ति प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इसके अलावा उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों को 24 अन्य परियोजनाओं की सौगात दी. मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट (Manimajra Water Supply Project) के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ सभी सुविधाओं से लैस है, लेकिन सुविधाएं कितने सालों तक सुचारू रूप से चलती है. इसका भी ध्यान रखा जाता है.
अमित शाह ने चंडीगढ़ को दी करोड़ों की सौगात: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ती जा रही है. पाइप लाइन पुरानी पड़ रही है. जिसके चलते पाइप लाइन की गुणवत्ता कमजोर हो जाती है. पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नए वाटर प्लांट लगाया गया है और पाइप लाइन बिछाई गई है. ऐसे में इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मनीमाजरा वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट (Manimajra Water Supply Project) का उद्घाटन किया है.
मोदी सरकार केंद्र शासित प्रदेशों के चहुँमुखी विकास हेतु कटिबद्ध है। इसी दिशा में आज चंडीगढ़ के मनीमाजरा में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 24x7 जल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया।
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
अब मनीमाजरा के 1 लाख से अधिक लोगों को 24 घंटे हाई प्रेशर पानी उपलब्ध हो सकेगा। यहाँ लगाये गये 11,500 नए… pic.twitter.com/FWS3PDlugv
चंडीगढ़ के लोगों को 24 घंटे मिलेगा पानी: अमित शाह ने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को अब मिनरल वाटर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लोगों को अब 24 घंटे पानी मिलेगा. पहले महिलाओं को पानी भरने के लिए अलार्म लगाने पड़ते थे, लेकिन 24 घंटे जलापूर्ति होने के चलते महिलाओं विशेष तौर पर अलार्म लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही कुछ इलाकों में जहां पानी की दिक्कत आती थी उन्हें अब पानी के टैंकर भी नहीं मंगवाने पड़ेंगे. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मर्जी कह ले, 2029 में आएंगे तो मोदी ही.
विपक्ष को जो कहना है कह ले, 2029 में भी मोदी जी ही आयेंगे। pic.twitter.com/eUmzbopGQN
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
करीब एक लाख की आबादी हो फायदा: मनीमाजरा वाटर प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार ने 75 लाख रुपये खर्च किए हैं. जिससे 855 एकड़ में फैली 1 लाख तक की आबादी को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा. इसकी आधारशिला 13 नवंबर 2021 को रखी थी. 31 जनवरी 2024 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा होना था. प्रोजेक्ट की लागत करीब 75 करोड़ रुपये आई है. इसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत लगाया गया है. इस प्रोजेक्ट को तैयार करने के लिए करीब 22 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है, जबकि दो भूमिगत जलाशय भी बनाए गए हैं. इससे मनीमाजरा के करीब 13700 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.
मोदी जी का तीसरा कार्यकाल समाप्त होने से पहले देश के हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुँचेगा। pic.twitter.com/IlXsIKZul0
— Amit Shah (@AmitShah) August 4, 2024
पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया: अमित शाह के दौरे से पहले यूथ कांग्रेस के सदस्यों को चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था. दरअसल चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे का विरोध करने का आह्वान किया था. जिसके चलते चंडीगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप कुमार के साथ-साथ उनके अन्य साथियों को भी चंडीगढ़ पुलिस ने हिरासत में रखा. पुलिस ने युवा कांग्रेस के सभी नेताओं के उन्हीं के घर जाकर अपनी निगरानी में रखा.