ETV Bharat / state

हरियाणा में अमित शाह की हुंकार, बादशाहपुर, नांगल चौधरी के बाद इंद्री में रैली - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE UPDATES - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE UPDATES

AMIT SHAH INDRI KARNAL RALLY LIVE UPDATES HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024
हरियाणा में अमित शाह LIVE UPDATES (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Sep 29, 2024, 6:13 PM IST

करनाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में है. पहले उन्होंने गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोरका गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया. फिर उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में जनसभा को संबोधित किया और अब वे करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जय हनुमान स्टेडियम कुंजपुरा में विशाल जनसभा कर रहे हैं. अमित शाह ने इससे पहले 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं 27 सितंबर को उन्होंने रेवाड़ी और मुलाना में भी हुंकार भरी थी. साफ है कि बीजेपी हरियाणा में अपना पूरा दमखम लगाई हुई है और वो वोटर्स को रिझाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इंद्री विधानसभा में बीजेपी के निवर्तमान विधायक रामकुमार कश्यप मैदान में है. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक राकेश कंबोज उनके मुकाबले में है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर सुरेंद्र उड़ाना बगावत के बाद बीएसपी-इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

LIVE FEED

5:36 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अग्निवीरों को पेंशन की शाह की गारंटी, बोले - राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं, MSP को लेकर झूठ बोलते हैं राहुल गांधी

हरियाणा में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 रैलियों को संबोधित किया. पहले उन्होंने गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैली की, फिर महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में सभा की. फिर इसके बाद करनाल के इंद्री में उन्होंने रैली की. अमित शाह ने रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार वार किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर स्कीम को लेकर झूठ फैला रहे हैं. ये स्कीम सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी. शाह ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव की हार-जीत को रामलला से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. साथ ही उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर लेकर नहीं आएगा. किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की जाएगी. साथ ही हरियाणा में सरकार बनने के बाद यहां की माताओं-बहनों को पीएम नरेंद्र मोदी 2100 रुपए का चेक भेजेंगे. शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी हरियाणा का विकास नहीं कर सकती है. कांग्रेस में एक अनार-सौ बीमार हैं. वहां सीएम बनने की लड़ाई छिड़ी हुई है. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा हर रोज झूठ बोलते हैं... वो कहते हैं कि हम MSP पर कानून लाएंगे! अरे ​हरियाणा वालों, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गेंहू और धान के अलावा किसी और फसल को कांग्रेस MSP पर खरीदती थी क्या? भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलों को MSP पर खरीदने का निर्णय किया है. राहुल बाबा, आप बता दो... आपका एक भी राज्य ऐसा है, जो 24 फसलों को MSP पर खरीदता है?

5:27 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अमित शाह की स्पीच की बड़ी बातें जानिए

अमित शाह का राहुल गांधी पर अटैक -

  • राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं
  • राहुल गांधी अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं
  • राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ नहीं मालूम
  • राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है

-----------------------------------------

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला -

  • कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है
  • कांग्रेस में एक अनार-100 बीमार
  • कांग्रेस धारा 370 खत्म करना चाहती है
  • किसानों को 6 की जगह 10 हजार देंगे

-------------------------------------------

हरियाणा के लिए ऐलान -

  • हरियाणा में 5 लाख नौकरी देंगे
  • 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा
  • 36 बिरादरी के लिए कल्याण बाेर्ड बनाएंगे
  • अग्निवीरों को पेंशन की गारंटी

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

5:03 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस धारा 370 खत्म करना चाहती है - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहा है, वहां राहुल बाबा कह रहे हैं कि हम धारा 370 खत्म कर देंगे. ये भी कह रहे हैं कि कश्मीर में हम दूसरा झंडा भी फहरा देंगे. राहुल बाबा तुम्हारी हिम्मत नहीं है कि कश्मीर में कोई और झंडा फहरा दोगे. कश्मीर में सिर्फ तिरंगा ही फहरेगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

5:01 PM, 29 Sep 2024 (IST)

किसानों को 6 की जगह 10 हजार देंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है कि किसानों को जो छह हजार रुपया देते हैं, उसको हम दस हजार करने जा रहे हैं. ये माताएं बहने यहां बैठी हैं, गैस के सिलेंडर 500 रुपए में ही मिलेगा. इसके साथ हर माता बहनों को 2100 रुपए का चेक नरेंद्र मोदी जी भेजेंगे.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:59 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस में एक अनार-100 बीमार - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस विकास कैसे करेगी. एक अनार सौ बीमार. हुड्‌डा साहब कहने लगे हैं कि मैं सीएम बनूंगा. बेटा कहने लगा है आप बुड्‌ढे होने लगे हो, मैं बनूंगा. बहन सैलजा को कहते हैं कि आपके प्रत्याशियों की टिकट काट दी है, आप नहीं बन सकतीं. रही सही कसर सुरजेवाला ने पूरी कर दी है, उन्होंने भी सीएम बनने का दावा ठोक दिया है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:55 PM, 29 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में 5 लाख नौकरी देंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मैं ये गारंटी लेता हूं कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर नहीं लाएगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

36 बिरादरी के लिए कल्याण बाेर्ड बनाएंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि 36 की 36 बिरादरी के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाएंगे. कांग्रेस कभी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती, ना विकसित कर सकती है. ये कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद ही देगी

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:51 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:48 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं. इन्होंने रामलला का कितने सालों तक टेंट में रखा. ये मोदी जी ही थे, जिन्होंने राम मंदिर बनाया और राम लला को मंदिर में स्थापित किया.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:45 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं, सोचते हैं कि अंग्रेजी हरियाणा के लोगों को समझ में नहीं आएगी. अरे राहुल बाबा मैं हूं ना, तुम्हारे बोले हर शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट करके पब्लिक को बताऊंगा. सुन लो आरक्षण को खत्म नहीं करने दूंगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:42 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ नहीं मालूम - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ तक नहीं मालूम है. कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में एमएसपी पर 24 फसलें नहीं खरीदी जा रही है, सिर्फ हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:40 PM, 29 Sep 2024 (IST)

10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आप हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बनवा दो, आपको 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:31 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है. राहुल गांधी सैनिकों के मामले में झूठ बोलते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. 40 साल किसने वन रैंक, वन पेंशन रोके रखी. अग्निवीरों को लेकर झूठ बोला जा रहा है. एक-एक अग्निवीर को केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार पक्की पेंशन देगी.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:30 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अमित शाह इंद्री पहुंचे, कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंद्री पहुंच चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

4:12 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कुछ देर में इंद्री में रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से कुछ देर में करनाल के इंद्री में रैली के लिए पहुंचने वाले हैं. ईटीवी भारत आपको अमित शाह की रैली के सारे अपडेट्स देगा और इंद्री की रैली लाइव दिखाएगा. तो बने रहिए हमारे साथ और पेज को रिफ्रेश करते रहें.

3:46 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन, अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी - अमित शाह

गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें. हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी..."

3:41 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस ने 10 साल परिवार और दामाद का कल्याण किया - अमित शाह

नांगल चौधरी में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक तरफ कांग्रेस के 10 साल परिवार और दामाद कल्याण, दलितों और पिछड़े वर्गों की लूट और अपमान के 10 साल हैं. दूसरी तरफ भाजपा के 10 साल बिना किसी खर्चे, बिना किसी पर्ची के युवाओं के विकास के 10 साल हैं, सुशासन के 10 साल और 36 समुदायों का विकास..."

3:39 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नांगल चौधरी में गरजे अमित शाह, युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नांगल चौधरी में बोलते हुए कहा कि युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची नौकरियां देनी हो या महिलाओं की पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित करनी हो, भाजपा ने हरियाणा को विकास व सुशासन का पर्याय बनाया है. उन्होंने नांगल चौधरी की जनता से कमल खिलाने की अपील की है.

करनाल : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा में है. पहले उन्होंने गुड़गांव के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोरका गांव में चुनावी रैली को संबोधित किया. फिर उन्होंने महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में जनसभा को संबोधित किया और अब वे करनाल के इंद्री विधानसभा क्षेत्र के जय हनुमान स्टेडियम कुंजपुरा में विशाल जनसभा कर रहे हैं. अमित शाह ने इससे पहले 17 सितंबर को भिवानी के लोहारू और फरीदाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था. वहीं 27 सितंबर को उन्होंने रेवाड़ी और मुलाना में भी हुंकार भरी थी. साफ है कि बीजेपी हरियाणा में अपना पूरा दमखम लगाई हुई है और वो वोटर्स को रिझाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इंद्री विधानसभा में बीजेपी के निवर्तमान विधायक रामकुमार कश्यप मैदान में है. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक राकेश कंबोज उनके मुकाबले में है. इसके अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर सुरेंद्र उड़ाना बगावत के बाद बीएसपी-इनेलो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

LIVE FEED

5:36 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अग्निवीरों को पेंशन की शाह की गारंटी, बोले - राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं, MSP को लेकर झूठ बोलते हैं राहुल गांधी

हरियाणा में रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 रैलियों को संबोधित किया. पहले उन्होंने गुरुग्राम के बादशाहपुर में रैली की, फिर महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी में सभा की. फिर इसके बाद करनाल के इंद्री में उन्होंने रैली की. अमित शाह ने रैलियों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जोरदार वार किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी अग्निवीर स्कीम को लेकर झूठ फैला रहे हैं. ये स्कीम सेना को जवान रखने के लिए बनाई गई है. उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी दी जाएगी. शाह ने कहा कि राहुल गांधी चुनाव की हार-जीत को रामलला से जोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. साथ ही उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर लेकर नहीं आएगा. किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की जाएगी. साथ ही हरियाणा में सरकार बनने के बाद यहां की माताओं-बहनों को पीएम नरेंद्र मोदी 2100 रुपए का चेक भेजेंगे. शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी हरियाणा का विकास नहीं कर सकती है. कांग्रेस में एक अनार-सौ बीमार हैं. वहां सीएम बनने की लड़ाई छिड़ी हुई है. अमित शाह ने कहा कि राहुल बाबा हर रोज झूठ बोलते हैं... वो कहते हैं कि हम MSP पर कानून लाएंगे! अरे ​हरियाणा वालों, 10 साल कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गेंहू और धान के अलावा किसी और फसल को कांग्रेस MSP पर खरीदती थी क्या? भाजपा सरकार ने हरियाणा में 24 फसलों को MSP पर खरीदने का निर्णय किया है. राहुल बाबा, आप बता दो... आपका एक भी राज्य ऐसा है, जो 24 फसलों को MSP पर खरीदता है?

5:27 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अमित शाह की स्पीच की बड़ी बातें जानिए

अमित शाह का राहुल गांधी पर अटैक -

  • राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं
  • राहुल गांधी अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं
  • राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ नहीं मालूम
  • राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है

-----------------------------------------

अमित शाह का कांग्रेस पर हमला -

  • कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है
  • कांग्रेस में एक अनार-100 बीमार
  • कांग्रेस धारा 370 खत्म करना चाहती है
  • किसानों को 6 की जगह 10 हजार देंगे

-------------------------------------------

हरियाणा के लिए ऐलान -

  • हरियाणा में 5 लाख नौकरी देंगे
  • 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा
  • 36 बिरादरी के लिए कल्याण बाेर्ड बनाएंगे
  • अग्निवीरों को पेंशन की गारंटी

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

5:03 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस धारा 370 खत्म करना चाहती है - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव चल रहा है, वहां राहुल बाबा कह रहे हैं कि हम धारा 370 खत्म कर देंगे. ये भी कह रहे हैं कि कश्मीर में हम दूसरा झंडा भी फहरा देंगे. राहुल बाबा तुम्हारी हिम्मत नहीं है कि कश्मीर में कोई और झंडा फहरा दोगे. कश्मीर में सिर्फ तिरंगा ही फहरेगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

5:01 PM, 29 Sep 2024 (IST)

किसानों को 6 की जगह 10 हजार देंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि हमने तय किया है कि किसानों को जो छह हजार रुपया देते हैं, उसको हम दस हजार करने जा रहे हैं. ये माताएं बहने यहां बैठी हैं, गैस के सिलेंडर 500 रुपए में ही मिलेगा. इसके साथ हर माता बहनों को 2100 रुपए का चेक नरेंद्र मोदी जी भेजेंगे.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:59 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस में एक अनार-100 बीमार - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि ये कांग्रेस विकास कैसे करेगी. एक अनार सौ बीमार. हुड्‌डा साहब कहने लगे हैं कि मैं सीएम बनूंगा. बेटा कहने लगा है आप बुड्‌ढे होने लगे हो, मैं बनूंगा. बहन सैलजा को कहते हैं कि आपके प्रत्याशियों की टिकट काट दी है, आप नहीं बन सकतीं. रही सही कसर सुरजेवाला ने पूरी कर दी है, उन्होंने भी सीएम बनने का दावा ठोक दिया है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:55 PM, 29 Sep 2024 (IST)

हरियाणा में 5 लाख नौकरी देंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आते ही 5 लाख नौकरियां दी जाएंगी. मैं ये गारंटी लेता हूं कि इन नौकरियों का लेटर डाकिया लेकर आएगा, कोई दलाल या डीलर नहीं लाएगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:53 PM, 29 Sep 2024 (IST)

36 बिरादरी के लिए कल्याण बाेर्ड बनाएंगे - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि 36 की 36 बिरादरी के लिए एक कल्याण बोर्ड बनाएंगे. कांग्रेस कभी देश को सुरक्षित नहीं रख सकती, ना विकसित कर सकती है. ये कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, जातिवाद और परिवारवाद ही देगी

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:51 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी है - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेस गरीब विरोधी पार्टी, पिछड़ा वर्ग विरोधी पार्टी है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:48 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी अयोध्या में राम मंदिर का मखौल उड़ाते हैं. इन्होंने रामलला का कितने सालों तक टेंट में रखा. ये मोदी जी ही थे, जिन्होंने राम मंदिर बनाया और राम लला को मंदिर में स्थापित किया.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:45 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश में अंग्रेजी में आरक्षण हटाने की बात करते हैं, सोचते हैं कि अंग्रेजी हरियाणा के लोगों को समझ में नहीं आएगी. अरे राहुल बाबा मैं हूं ना, तुम्हारे बोले हर शब्द को हिंदी में ट्रांसलेट करके पब्लिक को बताऊंगा. सुन लो आरक्षण को खत्म नहीं करने दूंगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:42 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ नहीं मालूम - अमित शाह

अमित शाह ने बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को एमएसपी का पूरा अर्थ तक नहीं मालूम है. कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में एमएसपी पर 24 फसलें नहीं खरीदी जा रही है, सिर्फ हरियाणा में 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:40 PM, 29 Sep 2024 (IST)

10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि आप हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बनवा दो, आपको 10 लाख का मुफ्त इलाज मिलेगा.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:31 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है - अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की फैक्ट्री है. राहुल गांधी सैनिकों के मामले में झूठ बोलते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. 40 साल किसने वन रैंक, वन पेंशन रोके रखी. अग्निवीरों को लेकर झूठ बोला जा रहा है. एक-एक अग्निवीर को केंद्र सरकार और बीजेपी सरकार पक्की पेंशन देगी.

अमित शाह की रैली लाइव देखिए - AMIT SHAH INDRI RALLY LIVE

4:30 PM, 29 Sep 2024 (IST)

अमित शाह इंद्री पहुंचे, कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंद्री पहुंच चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

4:12 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कुछ देर में इंद्री में रैली करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से कुछ देर में करनाल के इंद्री में रैली के लिए पहुंचने वाले हैं. ईटीवी भारत आपको अमित शाह की रैली के सारे अपडेट्स देगा और इंद्री की रैली लाइव दिखाएगा. तो बने रहिए हमारे साथ और पेज को रिफ्रेश करते रहें.

3:46 PM, 29 Sep 2024 (IST)

राहुल गांधी झूठ बोलने की मशीन, अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी - अमित शाह

गुरुग्राम के बादशाहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि "कांग्रेस के राहुल बाबा झूठ बोलने की मशीन हैं. उनका कहना है कि अग्निवीर योजना इसलिए लाई गई है क्योंकि सरकार उन्हें पेंशन वाली नौकरी नहीं देना चाहती. अग्निवीर योजना सिर्फ हमारी सेना को जवान बनाए रखने के लिए बनाई गई है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि अपने बेटों को सेना में भेजने से पहले संकोच ना करें. हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी..."

3:41 PM, 29 Sep 2024 (IST)

कांग्रेस ने 10 साल परिवार और दामाद का कल्याण किया - अमित शाह

नांगल चौधरी में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक तरफ कांग्रेस के 10 साल परिवार और दामाद कल्याण, दलितों और पिछड़े वर्गों की लूट और अपमान के 10 साल हैं. दूसरी तरफ भाजपा के 10 साल बिना किसी खर्चे, बिना किसी पर्ची के युवाओं के विकास के 10 साल हैं, सुशासन के 10 साल और 36 समुदायों का विकास..."

3:39 PM, 29 Sep 2024 (IST)

नांगल चौधरी में गरजे अमित शाह, युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी दी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नांगल चौधरी में बोलते हुए कहा कि युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची नौकरियां देनी हो या महिलाओं की पंचायतों में भागीदारी सुनिश्चित करनी हो, भाजपा ने हरियाणा को विकास व सुशासन का पर्याय बनाया है. उन्होंने नांगल चौधरी की जनता से कमल खिलाने की अपील की है.

Last Updated : Sep 29, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.