जगदलपुर : नगरीय निकाय और पंचायती चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना शुरू कर दिया है. सोमवार को संभाग मुख्यालय जगदलपुर में अमित जोगी की अगुवाई में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, रेलवे, रोजगार जैसे 17 सूत्रीय मुद्दों को लेकर जोगी कांग्रेस ने धरना दिया.
17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन : प्रदर्शन के दौरान जनता जोगी पार्टी के प्रमुख अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. अमित जोगी ने कहा कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है. चाहे भाजपा का राज हो या कांग्रेस का राज हो बस्तर के ऊपर केवल गाज गिरी है. फुट डालो और राज करो और बस्तर को लूटो. यही दोनों सरकार की नीति रही है.
''जब से छत्तीसगढ़ में विष्णुदेवसाय की सरकार बनी है. तब से छत्तीसगढ़ केंद्र शासित सरकार बनी है. बस्तर के फैसले बस्तर में लेने चाहिए न कि रायपुर और दिल्ली में लिया जा रहा है. वर्तमान में DMF फंड को लेकर लिए गया निर्णय यह साबित करता है कि केंद्र में बैठे 2 लोगों के हाथों में सबकुछ आ जाए. इसका प्रमाण देता है. आज छत्तीसगढ़ को चलाने वाले एक भी छत्तीसगढ़िया नहीं है. गुजरात से आकर छत्तीसगढ़ को लूटने का काम कर रहे हैं. जनता पार्टी छत्तीसगढ़ को गुजरात बनने नहीं देगी.''- अमित जोगी, अध्यक्ष, जेसीसीजे
आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपनी तैयारी बस्तर से शुरु की है.लिहाजा अमित जोगी ने 17 सूत्रीय मांगों के साथ अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया. इस दौरान सरकार पर सीधा हमला भी किया गया.