ETV Bharat / state

दिल्ली: भीषण गर्मी के बीच एम्स अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन, जानें कैसी है सुविधा - Delhi AIIMS hospital

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 6:51 PM IST

दिल्ली में भीषण गर्मी के बावजूद एम्स अस्पताल में भारी संख्या में मरीज इलाज करवाने आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि गर्मी तो अधिक है, लेकिन एम्स अस्पताल में सुविधाए काफी अच्छी है.

भीषण गर्मी के बीच एम्स अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन
भीषण गर्मी के बीच एम्स अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन (ETV BHARAT REPORTER)
एम्स अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन, जानें कैसी है सुविधा (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बुधवार को तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स नई दिल्ली में गर्मी के बावजूद मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. एम्स में दूर दराज के राज्यों से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. ऐसे में कई बार इलाज करवाने के लिए मरीज को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.

ETV भारत की टीम ने एम्स में इलाज करवाने आए लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना था कि गर्मी बहुत अधिक है. ऐसे में दिक्कतें तो काफी ज्यादा होती है. क्योंकि एम्स में लंबी लाइन इलाज करवाने के लिए लगानी पड़ती है. हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि एम्स अस्पताल में काफी अच्छी सुविधाएं हैं.

मीडिया से बात करते हुए शालीमार बाग इलाके से इलाज करवाने आए आशीष ने बताया कि एम्स या कोई भी बड़े अस्पताल में इलाज करवाने में दिक्कत आती है. गर्मी बहुत ज्यादा है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन के लिए लोग रात से ही नंबर लगाने के लिए लाइन में लग जाते हैं. एक घंटे के काम में पूरा दिन लग जाता है. उन्होंने बताया कि एम्स के ज्यादातर सीनियर डॉक्टर्स गर्मियों की छुट्टी पर है. ऐसे में मरीजों को भी काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही है.

वरिष्ठ नागरिक प्रकाश शर्मा ने बताया कि गर्मी तो अधिक है, लेकिन एम्स अस्पताल में सुविधाए काफी अच्छी है. एम्स अस्पताल के अंदर काफी अच्छा सिस्टम बनाया हुआ है ताकि किसी भी मरीज को कोई समस्या ना आए. उन्होंने कहा कि एम्स में सीनियर सिटीजंस के लिए अलग लाइन का प्रावधान है. जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है और समय पर इलाज हो जाता है.

ये भी पढ़ें:

एम्स अस्पताल में लगी मरीजों की लाइन, जानें कैसी है सुविधा (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. बुधवार को तापमान 50 डिग्री के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट भी जारी किया है. वहीं, देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स नई दिल्ली में गर्मी के बावजूद मरीज इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. एम्स में दूर दराज के राज्यों से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं. ऐसे में कई बार इलाज करवाने के लिए मरीज को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.

ETV भारत की टीम ने एम्स में इलाज करवाने आए लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का कहना था कि गर्मी बहुत अधिक है. ऐसे में दिक्कतें तो काफी ज्यादा होती है. क्योंकि एम्स में लंबी लाइन इलाज करवाने के लिए लगानी पड़ती है. हालांकि, कुछ लोगों ने कहा कि एम्स अस्पताल में काफी अच्छी सुविधाएं हैं.

मीडिया से बात करते हुए शालीमार बाग इलाके से इलाज करवाने आए आशीष ने बताया कि एम्स या कोई भी बड़े अस्पताल में इलाज करवाने में दिक्कत आती है. गर्मी बहुत ज्यादा है, ऐसे में रजिस्ट्रेशन के लिए लोग रात से ही नंबर लगाने के लिए लाइन में लग जाते हैं. एक घंटे के काम में पूरा दिन लग जाता है. उन्होंने बताया कि एम्स के ज्यादातर सीनियर डॉक्टर्स गर्मियों की छुट्टी पर है. ऐसे में मरीजों को भी काफी ज्यादा दिक्कतें हो रही है.

वरिष्ठ नागरिक प्रकाश शर्मा ने बताया कि गर्मी तो अधिक है, लेकिन एम्स अस्पताल में सुविधाए काफी अच्छी है. एम्स अस्पताल के अंदर काफी अच्छा सिस्टम बनाया हुआ है ताकि किसी भी मरीज को कोई समस्या ना आए. उन्होंने कहा कि एम्स में सीनियर सिटीजंस के लिए अलग लाइन का प्रावधान है. जिससे लोगों को काफी फायदा मिलता है और समय पर इलाज हो जाता है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.