अमेठी : शिवरतन गंज इलाके में प्रेमिका, उसके 2 बच्चों और पति के खून से हाथ रंगने वाले चंदन को वारदात का कोई पछतावा नहीं है. जिला अस्पताल से निकलते समय वह मीडिया के सवालों के जवाब देने से बचता नजर आया. बच्चों को मारने के सवाल पर उसने कहा कि गलती हो गई. हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कहां से मिली थी?. इस पर चंदन ने कहा कि कौन सी पिस्टल, टीचर की पत्नी से अवैध संबंध के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मेरा उससे कोई संबंध नहीं था. आरोपी को पुलिस न्यायालय में पेश करने जा रही है.
यह भी पढ़ें : अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड; पूनम के भाई का खुलासा, कहा- चंदन से नहीं था बहन का अफेयर, जबरन खींची थी तस्वीर
इस दौरान तमाम मीडिया कर्मी पहुंच गए. सवाल किया कि चंदन कुछ कहना चाहते हो?. इस पर उसने कहा कि वह कुछ नहीं कहना चाहता है. पूनम भारती से कब से संबंध था?, इस पर उसने जवाब दिया कि मेरा उससे कोई संबंध नहीं था. इसके अलावा अन्य कई सवालों पर उसने चुप्पी साध ली. बच्चों को मारने के सवाल पर उसने कहा कि यह गलती हो गई.
यह भी पढ़ें : अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड, प्रेमी ही निकला कातिल
पुलिस अब चंदन वर्मा को रायबरेली न्यायालय में पेश कर 14 दिन की रिमांड मांगेगी. वहीं अमेठी पुलिस ने चंदन के खिलाफ धारा 109 BNS में एफआईआर दर्ज की है. यह मुकदमा मोहन गंज थाने में दर्ज है. पुलिस कस्टडी में आरोपी ने दरोगा से पिस्टल छीनकर फायरिंग की थी. अमेठी में दर्ज दोनों मुकदमों में पुलिस चंदन वर्मा की रिमांड लेगी. आरोपी के खिलाफ सामूहिक हत्या का मुकदमा शिवरतनगंज थाना में दर्ज है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हत्याकांड के पीड़ित परिजनों ने मुलाकात की. इस दौरान विधायक ऊंचाहार मनोज पांडेय भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड, आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, रायबरेली में एक साथ जलीं 4 चिताएं
यह भी पढ़ें : अमेठी सामूहिक हत्याकांड, 7 राउंड चली गोली, गांव पहुंचे शव
यह भी पढ़ें : गोली मारकर शिक्षक दंपति और दो बच्चों की हत्या