रायबरेली: अमेठी हत्याकांड के मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने रायबरेली पहुंचे राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय विधायक मनोज कुमार पांडे पर जमकर हमला बोला है. मौर्य ने कहा कि, जिस समय मृतक के पिता को घाट पर अंतिम संस्कार के लिए उपस्थित होना चाहिए था उस समय स्थानीय विधायक उनको मुख्यमंत्री से मिलने लेकर चले गए. स्वामी प्रसाद मौर्य ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 40 लाख रुपए भी देने की मांग की.
स्वामी प्रसाद मौर्य शनिवार को मृतक शिक्षक, उनकी पत्नी और बच्चों के दाह संस्कार के समय मौके पर पहुंचे. मौर्य ने बताया कि मृतक शिक्षक के साले से बातचीत हुई जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, आरोपी चंदन वर्मा उसके बहन बहनोई को काफी पहले से परेशान कर रहा था. जिसकी शिकायत अमेठी और रायबरेली पुलिस से कई बार की जा चुकी है और मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं, लेकिन पुलिस ने एफआईआर पर कोई एक्शन नहीं लिया. जिसका नतीजा हुआ कि एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. मौर्य ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हुए पूरी यूपी पुलिस को निरंकुश करार दे दिया.
मौर्य ने हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा पर एक बड़ा अपराधी होने का आरोप लगाया और कहा कि, उसका बड़ा आपराधिक इतिहास है. उसके साथ एक बड़ी गैंग है जो अपराध करती है. उसके गैंग के अन्य सदस्यों पर भी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे आगे दोबारा इस तरह की घटना ना हो.
वहीं अमेठी हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की अगुवाई में पहुंचा. देर शाम आए प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी. थाना गदागंज क्षेत्र के सुदामापुर गांव पहुंचे श्याम लाल पाल ने कहा कि, इस परिवार के साथ पूरी तरह अन्याय हुआ है. जब सुनील कुमार की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी तो पुलिस ने कार्रवाही नहीं की जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा. इसी वजह से उनके पूरे परिवार पति, पत्नी और बच्चे की हत्या हुई. उन्होंने कहा कि यह एक दुखद घटना है. समाजवादी पार्टी के लोग इन परिवार के साथ हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एक पिता अपने मृतक बेटे का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पाया और उसे सीएम के सामने ले गए। कम से कम उसे अंतिम दर्शन बेटे के करने देते. बाद में कहीं भी ले जाते.उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध पूरी तरह से बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें:अमेठी सामूहिक हत्याकांड; आरोपी बोला- बच्चों को मारना गलती थी, कौन सी पिस्तौल, मेरा कोई अवैध संबंध नहीं