ETV Bharat / state

झारखंड में वोटर लिस्ट से 6,55,375 मतदाताओं के नाम हटा, जानिए कौन से विधानसभा क्षेत्र में कितने वोटर के नाम हटाए गए - लोकसभा चुनाव 2024

Lok Sabha elections 2024. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आयोग की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. झारखंड में वोटर लिस्ट से 6,55,375 मतदाताओं के नाम हटाए गए है.

Lok Sabha elections 2024
Lok Sabha elections 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 13, 2024, 7:48 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच झारखंड में 6,55,375 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. ये वो मतदाता हैं जिनका या तो निधन हो चुका है या एक से अधिक स्थानों पर नाम बीएलओ के द्वारा किए गए जांच के दौरान पाए गए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 22 जनवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट से पहले आयोग द्वारा कराए गए पुर्नरीक्षण कार्यक्रम में सबसे ज्यादा मतदाताओं का नाम मांडर विधानसभा में हटा है जहां 9480 पुरुष और 9184 महिला मतदाता यानी 18664 वोटर के नाम हटा दिए गए हैं.

Lok Sabha elections 2024
मतदाता सूची से हटाए गए नामों की संख्या

सिमडेगा विधानसभा में 14264 और मझगांव विधानसभा में 17416 मतदाता का नाम हटाए गए हैं. बात यदि रांची की करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में 2965 पुरुष मतदाता और 2731 महिला मतदाता के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जिन मतदाताओं के नाम हटे हैं उसमें 3 लाख 37 हजार 423 मृत, 1 लाख 20 हजार 269 दूसरे जगह स्थानांतरित होने का कारण और 1 लाख 97 हजार 683 दो जगह मतदाता सूची में नाम होना है.

Lok Sabha elections 2024
मतदाता सूची से हटाए गए नामों की संख्या
एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होना है अनिवार्य- के रवि कुमार

मतदाता सूची से हटे नाम पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार का मानना है कि वोटर लिस्ट प्यूरीफिकेशन के दौरान ऐसे मतदाता पाए गए जिनका या तो निधन हो गया है या पता बदलने की वजह से उनका मतदान केन्द्र बदल गया या एक से अधिक स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम शामिल था. ऐसे में इन सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि किसी एक मतदाता का एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होगा. आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रकाशित नये वोटर लिस्ट के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है.

ये भी पढ़ें-

जल्द बजेगी लोकसभा चुनाव की डुगडुगी, चुनाव तैयारी को लेकर जानिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

18 साल पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, तैयारी में चुनाव आयोग

वोटर लिस्ट को स्वच्छ, पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग ने सहयोग की अपील की

चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पर चला हैश टैग अभियान, सीईओ ने बीएलओ के साथ ली सेल्फी

रांची: लोकसभा चुनाव की तैयारी के बीच झारखंड में 6,55,375 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. ये वो मतदाता हैं जिनका या तो निधन हो चुका है या एक से अधिक स्थानों पर नाम बीएलओ के द्वारा किए गए जांच के दौरान पाए गए थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो 22 जनवरी को प्रकाशित वोटर लिस्ट से पहले आयोग द्वारा कराए गए पुर्नरीक्षण कार्यक्रम में सबसे ज्यादा मतदाताओं का नाम मांडर विधानसभा में हटा है जहां 9480 पुरुष और 9184 महिला मतदाता यानी 18664 वोटर के नाम हटा दिए गए हैं.

Lok Sabha elections 2024
मतदाता सूची से हटाए गए नामों की संख्या

सिमडेगा विधानसभा में 14264 और मझगांव विधानसभा में 17416 मतदाता का नाम हटाए गए हैं. बात यदि रांची की करें तो इस विधानसभा क्षेत्र में 2965 पुरुष मतदाता और 2731 महिला मतदाता के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक जिन मतदाताओं के नाम हटे हैं उसमें 3 लाख 37 हजार 423 मृत, 1 लाख 20 हजार 269 दूसरे जगह स्थानांतरित होने का कारण और 1 लाख 97 हजार 683 दो जगह मतदाता सूची में नाम होना है.

Lok Sabha elections 2024
मतदाता सूची से हटाए गए नामों की संख्या
एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होना है अनिवार्य- के रवि कुमार

मतदाता सूची से हटे नाम पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार का मानना है कि वोटर लिस्ट प्यूरीफिकेशन के दौरान ऐसे मतदाता पाए गए जिनका या तो निधन हो गया है या पता बदलने की वजह से उनका मतदान केन्द्र बदल गया या एक से अधिक स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम शामिल था. ऐसे में इन सभी मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है. आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि किसी एक मतदाता का एक ही स्थान पर वोटर लिस्ट में नाम होगा. आपको बता दें कि 22 जनवरी को प्रकाशित नये वोटर लिस्ट के अनुसार राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है.

ये भी पढ़ें-

जल्द बजेगी लोकसभा चुनाव की डुगडुगी, चुनाव तैयारी को लेकर जानिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्या कहा

18 साल पूरा करने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र, तैयारी में चुनाव आयोग

वोटर लिस्ट को स्वच्छ, पारदर्शी और समावेशी बनाने के लिए राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग ने सहयोग की अपील की

चुनाव आयोग का सोशल मीडिया पर चला हैश टैग अभियान, सीईओ ने बीएलओ के साथ ली सेल्फी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.