सरगुजा: मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन की टीम लगातार नवाचार के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इस बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता दीदियां घर-घर जाकर मतदान का न्योता दे रहीं हैं. ये पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का न्यौता दे रहीं हैं. वहीं, कलेक्टर ने घर-घर मतदाता की चिठ्ठी लिखकर मतदान की अपील की है. ताकि सरगुजा में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्रशासन पूरा करे.
सरगुजिहा बोली में बज रहा है गीत: बात अगर अम्बिकापुर शहर की करें, तो यहां करीब 470 स्वच्छता दीदी रोजाना सुबह शहर से हर घर कचरा लेने पहुंचती हैं. इनके पास स्वच्छता के संदेश लिखा कचरा का रिक्शा होता है. इन रिक्शों में स्वच्छता गीत बजते रहते हैं, लेकिन इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने वाला गीत बजता है. बड़ी बात यह है कि ये गीत स्थानीय सरगुजिहा बोली में रिकॉर्ड कराया गया है. ये स्वच्छता दीदी लोगों के घरों से कचरा लेती हैं और उन्हें पीला चावल देकर मतदान करने का न्योता देती हैं. दीदी बताती है कि मतदान का निमंत्रण पाकर लोग भी खुश होते हैं.
कलेक्टर ने की वोटरों से अपील: स्वीप की टीम मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने की अपील लोगों से कर रही है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर खुद भी स्वीप टीम के साथ मैनपाट के ग्राम असकरा पहुंचे. गांव के लोगों के बीच पहुंचकर कलेक्टर ने लोगों से 7 मई को वोट देने जाने की अपील की. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने वोट के महत्व को समझा और वोट देने जाने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों से मतदान की अपील करते हुए कलेक्टर की चिट्ठी का वितरण किया गया. रोली, चंदन लगाकर मतदान करने जाने का निमंत्रण कलेक्टर ने वोटरों को दिया.