ETV Bharat / state

सरगुजा की स्वच्छता दीदियां पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का दे रही न्यौता - SVEEP in Surguja Loksabha seat - SVEEP IN SURGUJA LOKSABHA SEAT

सरगुजा में स्वच्छता दीदियां पीला चावल देकर वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं हैं. साथ ही इनकी गाड़ी में वोटरों को जागरूक करने वाला गीत बज रहा है. ताकि क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा हो सके.

SVEEP in Surguja Loksabha seat
सरगुजा में मतदाता जागरूकता अभियान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 1, 2024, 9:18 PM IST

Updated : May 1, 2024, 10:46 PM IST

स्वच्छता दीदियां पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का दे रही न्यौता

सरगुजा: मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन की टीम लगातार नवाचार के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इस बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता दीदियां घर-घर जाकर मतदान का न्योता दे रहीं हैं. ये पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का न्यौता दे रहीं हैं. वहीं, कलेक्टर ने घर-घर मतदाता की चिठ्ठी लिखकर मतदान की अपील की है. ताकि सरगुजा में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्रशासन पूरा करे.

सरगुजिहा बोली में बज रहा है गीत: बात अगर अम्बिकापुर शहर की करें, तो यहां करीब 470 स्वच्छता दीदी रोजाना सुबह शहर से हर घर कचरा लेने पहुंचती हैं. इनके पास स्वच्छता के संदेश लिखा कचरा का रिक्शा होता है. इन रिक्शों में स्वच्छता गीत बजते रहते हैं, लेकिन इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने वाला गीत बजता है. बड़ी बात यह है कि ये गीत स्थानीय सरगुजिहा बोली में रिकॉर्ड कराया गया है. ये स्वच्छता दीदी लोगों के घरों से कचरा लेती हैं और उन्हें पीला चावल देकर मतदान करने का न्योता देती हैं. दीदी बताती है कि मतदान का निमंत्रण पाकर लोग भी खुश होते हैं.

कलेक्टर ने की वोटरों से अपील: स्वीप की टीम मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने की अपील लोगों से कर रही है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर खुद भी स्वीप टीम के साथ मैनपाट के ग्राम असकरा पहुंचे. गांव के लोगों के बीच पहुंचकर कलेक्टर ने लोगों से 7 मई को वोट देने जाने की अपील की. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने वोट के महत्व को समझा और वोट देने जाने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों से मतदान की अपील करते हुए कलेक्टर की चिट्ठी का वितरण किया गया. रोली, चंदन लगाकर मतदान करने जाने का निमंत्रण कलेक्टर ने वोटरों को दिया.

बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने में जुटी SVEEP, वोटरों को मतदान के बाद दी जाएगी छूट - Voter Awareness Campaign By SVEEP
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024

स्वच्छता दीदियां पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का दे रही न्यौता

सरगुजा: मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन की टीम लगातार नवाचार के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है. इस बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता दीदियां घर-घर जाकर मतदान का न्योता दे रहीं हैं. ये पीला चावल देकर वोटरों को मतदान का न्यौता दे रहीं हैं. वहीं, कलेक्टर ने घर-घर मतदाता की चिठ्ठी लिखकर मतदान की अपील की है. ताकि सरगुजा में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्रशासन पूरा करे.

सरगुजिहा बोली में बज रहा है गीत: बात अगर अम्बिकापुर शहर की करें, तो यहां करीब 470 स्वच्छता दीदी रोजाना सुबह शहर से हर घर कचरा लेने पहुंचती हैं. इनके पास स्वच्छता के संदेश लिखा कचरा का रिक्शा होता है. इन रिक्शों में स्वच्छता गीत बजते रहते हैं, लेकिन इन दिनों मतदाताओं को जागरूक करने वाला गीत बजता है. बड़ी बात यह है कि ये गीत स्थानीय सरगुजिहा बोली में रिकॉर्ड कराया गया है. ये स्वच्छता दीदी लोगों के घरों से कचरा लेती हैं और उन्हें पीला चावल देकर मतदान करने का न्योता देती हैं. दीदी बताती है कि मतदान का निमंत्रण पाकर लोग भी खुश होते हैं.

कलेक्टर ने की वोटरों से अपील: स्वीप की टीम मतदान के महत्व को बताते हुए मतदान करने की अपील लोगों से कर रही है. कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोसकर खुद भी स्वीप टीम के साथ मैनपाट के ग्राम असकरा पहुंचे. गांव के लोगों के बीच पहुंचकर कलेक्टर ने लोगों से 7 मई को वोट देने जाने की अपील की. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों ने वोट के महत्व को समझा और वोट देने जाने की बात कही. इस दौरान ग्रामीणों से मतदान की अपील करते हुए कलेक्टर की चिट्ठी का वितरण किया गया. रोली, चंदन लगाकर मतदान करने जाने का निमंत्रण कलेक्टर ने वोटरों को दिया.

बिलासपुर में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने में जुटी SVEEP, वोटरों को मतदान के बाद दी जाएगी छूट - Voter Awareness Campaign By SVEEP
''चला रइगढ़िया, वोट देवईया'' नारों से गूंजा रायगढ़, वोटर्स को जागरुक करने की नई पहल - Raigarh Lok Sabha Election 2024
कोरबा कलेक्टर-एसपी ने निकाली स्वीप बाइक रैली, बुलेट पर सवार होकर दिया मतदान का संदेश - Korba Lok Sabha Election 2024
Last Updated : May 1, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.