ETV Bharat / state

यूरेनियम प्लेट के नाम पर ठगी के बाद आत्महत्या केस, 9 महीने बाद आरोपी गिरफ्तार - Surguja News - SURGUJA NEWS

सरगुजा में यूरेनियम प्लेट कारोबार के नाम पर झांसा देकर दो करोड़ रुपए ठगी के शिकार व्यापारी ने सुसाइड किया था. पुलिस ने इस केस में कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

SURGUJA NEWS
सरगुजा आत्महत्या केस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 1:39 PM IST

सरगुजा : शहर में व्यवसायी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतक को यूरेनियम प्लेट कारोबार के नाम पर झांसा देकर दो करोड़ रुपए ठग लिए थे. जिसके बाद उसकी जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव बना रहा था. इस केस में पुलिस ने पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

9 माह पहले व्यापारी ने किया था सुसाइड : शहर के नमनाकला पावर हाउस रोड निवासी गुरु प्रसाद जायसवाल ने लगभग 9 माह पूर्व एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई ठगी और जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

इस केस में यह दूसरी गिरफ्तारी : इस केस में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इसी केस में अब पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने कोलकत्ता पीजीएसए थाना दमदम निवासी 50 वर्षीय सुजित कुमार डे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को धारा 306, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

क्या है पूरा वाकया? : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मृतक गुरु प्रसाद जायसवाल को रॉयल ब्रिटिश कंपनी में यूरेनियम प्लेट कारोबार का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इसके साथ ही दबाव बनाकर उसके बौरीपारा स्थित भूमि को भी रजिस्ट्री कराना चाह रहे थे. दो करोड़ की ठगी और फिर जमीन हथियाने को लेकर बनाए जा रहे दबाव और प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार - Gangster Amit Josh
बीजापुर में लाल आतंक को झटका, दो इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद - Bijapur Naxal News
कोयला घोटाला केस, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज - Chhattisgarh Coal Scam Case

सरगुजा : शहर में व्यवसायी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मृतक को यूरेनियम प्लेट कारोबार के नाम पर झांसा देकर दो करोड़ रुपए ठग लिए थे. जिसके बाद उसकी जमीन की रजिस्ट्री के लिए दबाव बना रहा था. इस केस में पुलिस ने पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

9 माह पहले व्यापारी ने किया था सुसाइड : शहर के नमनाकला पावर हाउस रोड निवासी गुरु प्रसाद जायसवाल ने लगभग 9 माह पूर्व एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था, जिसमें उन्होंने अपने साथ हुई ठगी और जमीन रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

इस केस में यह दूसरी गिरफ्तारी : इस केस में कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद एक आरोपी अब्दुल नईम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद इसी केस में अब पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने कोलकत्ता पीजीएसए थाना दमदम निवासी 50 वर्षीय सुजित कुमार डे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी को धारा 306, 34 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

क्या है पूरा वाकया? : पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मृतक गुरु प्रसाद जायसवाल को रॉयल ब्रिटिश कंपनी में यूरेनियम प्लेट कारोबार का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इसके साथ ही दबाव बनाकर उसके बौरीपारा स्थित भूमि को भी रजिस्ट्री कराना चाह रहे थे. दो करोड़ की ठगी और फिर जमीन हथियाने को लेकर बनाए जा रहे दबाव और प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

भिलाई गोलीकांड के आरोपी अमित जोश के घर बुलडोजर कार्रवाई , वारदात के बाद से है फरार दो साथी गिरफ्तार - Gangster Amit Josh
बीजापुर में लाल आतंक को झटका, दो इनामी समेत 7 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद - Bijapur Naxal News
कोयला घोटाला केस, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज - Chhattisgarh Coal Scam Case
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.