ETV Bharat / state

अंबाला में ट्रेन की चेकिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1.5 करोड़ का गोल्ड और लाखों की नकदी बरामद - two passengers arrested in ambala - TWO PASSENGERS ARRESTED IN AMBALA

Gold seized in Ambala Train: अंबाला में ट्रेन से दो यात्री को गिरफ्तार किया गया है. एक यात्री के पास से 1.5 करोड़ की कीमत का सोना और दूसरे यात्री के पास से पांच लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है.

two passenger arrested in Ambala
अंबाला में दो किलो सोना बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 6:30 PM IST

ट्रेन में दो किलो सोना के साथ गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर देर शाम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की गई. इस दौरान RPF ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपये का सोना और 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. वहीं, आगामी कार्रवाई भी की जा रही है.

सोना-कैश बरामद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच तारीख को मतदान है, चुनाव को देखते हुए हर तरफ प्रशासन की पैनी नजर है. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे पुलिस का सख्त पहरा है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) द्वारा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रेन में चेकिंग अभियान के दौरान एक यात्री के पास से दो किलो सोना और दूसरे यात्री के पास से पांच लाख रुपये कैश बरामद किया गया है.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम: RPF के अनुसार दो किलो सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है. दोनों यात्री अमृतसर के रहने वाले हैं. दोनों आभूषण और कपड़ा के कारोबार से जुड़े हैं. आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि हरियाणा चुनाव के मद्देनजर मुख्यालय द्वारा आदेश मिला था कि चुनाव के समय कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ियां कर सकते हैं. जिस कारण चुनाव प्रभावित हो सकता है. इसलिए चुनाव के समय प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ट्रेन में तलाशी: चुनाव के समय राज्य के बॉर्डर सील कर दिए जाते हैं. जिसके कारण अपराध करने वाले ट्रेनों से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन आसानी से हर राज्य को पार करती है. इसलिए जो टीम तैयार की गई थी, उसी टीम द्वारा कल ट्रेन संख्या 1 में लुधियाना से चलने के बाद चेकिंग की गई, कोच नंबर बी 2 में बैठे एक व्यक्ति गगनदीप की तलाशी ली गई तो, उसके कब्जे से दो किलो सोना मिला है. पूछताछ की गई तो डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं थे.

एक ही कोच से दोनों गिरफ्तार: आरपीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स को सूचना दी गई थी. इनकम टैक्स द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. उसी कोच में एक और व्यक्ति से पांच लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. चुनाव के समय में दो लाख से ज्यादा कोई भी व्यक्ति कैश नहीं लेकर जा सकता. इस बारे में उनसे पूछताछ की गई तो वह भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. आरपीएफ द्वारा पर्चा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने 12 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जींद में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

ट्रेन में दो किलो सोना के साथ गिरफ्तार (Video- ETV Bharat)

अंबाला: हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर देर शाम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की गई. इस दौरान RPF ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करोड़ों रुपये का सोना और 5 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है. वहीं, आगामी कार्रवाई भी की जा रही है.

सोना-कैश बरामद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए पांच तारीख को मतदान है, चुनाव को देखते हुए हर तरफ प्रशासन की पैनी नजर है. वहीं, रेलवे स्टेशनों पर भी रेलवे पुलिस का सख्त पहरा है. रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (RPF) द्वारा ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रेन में चेकिंग अभियान के दौरान एक यात्री के पास से दो किलो सोना और दूसरे यात्री के पास से पांच लाख रुपये कैश बरामद किया गया है.

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा इंतजाम: RPF के अनुसार दो किलो सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है. दोनों यात्री अमृतसर के रहने वाले हैं. दोनों आभूषण और कपड़ा के कारोबार से जुड़े हैं. आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि हरियाणा चुनाव के मद्देनजर मुख्यालय द्वारा आदेश मिला था कि चुनाव के समय कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ियां कर सकते हैं. जिस कारण चुनाव प्रभावित हो सकता है. इसलिए चुनाव के समय प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ट्रेन में तलाशी: चुनाव के समय राज्य के बॉर्डर सील कर दिए जाते हैं. जिसके कारण अपराध करने वाले ट्रेनों से सफर करते हैं. क्योंकि ट्रेन आसानी से हर राज्य को पार करती है. इसलिए जो टीम तैयार की गई थी, उसी टीम द्वारा कल ट्रेन संख्या 1 में लुधियाना से चलने के बाद चेकिंग की गई, कोच नंबर बी 2 में बैठे एक व्यक्ति गगनदीप की तलाशी ली गई तो, उसके कब्जे से दो किलो सोना मिला है. पूछताछ की गई तो डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं थे.

एक ही कोच से दोनों गिरफ्तार: आरपीएफ द्वारा कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स को सूचना दी गई थी. इनकम टैक्स द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. उसी कोच में एक और व्यक्ति से पांच लाख रुपये कैश बरामद किया गया है. चुनाव के समय में दो लाख से ज्यादा कोई भी व्यक्ति कैश नहीं लेकर जा सकता. इस बारे में उनसे पूछताछ की गई तो वह भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. आरपीएफ द्वारा पर्चा दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस ने 12 शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: जींद में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, 21 बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.