करनाल: सीएम सिटी करनाल में एसटीएफ ने फिरौती वसूलने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. अंबाला एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए करनाल में फिरौती के पैसे लेने आए आरोपी को रंगे हाथ धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि उससे पूरी जानकारी ली जा सके. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के लाडवा में इमीग्रेशन सेंटर चलाने वाले एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. ये फिरौती अमेरिका में बैठे हुए बदमाश भानु राणा के इशारे पर मांगी गई थी, जो करनाल के साम्भली गांव का रहने वाला है. इमीग्रेशन सेंटर संचालक को बदमाशों ने धमकी दी थी कि अगर वो उसको पैसे नहीं देंगे तो जान से मार दिया जायेगा. इसी के चलते इमीग्रेशन संचालक से उनकी किस्तों में पैसे देने की बात तय हुई.
इमीग्रेशन संचालक वैभव से फिरौती की पहली किस्त के लिए 13 जुलाई के फोन किया गया था. करनाल में फिरौती का पैसा लेने के लिए जगह तय की गई. बदमाशों ने राकेश नाम के व्यक्ति को करनाल की इब्राहिम मंडी में पैसे देने के लिए बोला. इमीग्रेशन संचालक ने इसकी पूरी जानकारी एसटीएफ को दी. एटसीएफ ने जाल बिछाकर फिरौती लेने आए हुए राकेश नाम के व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया. फिरौती लेने आया आरोपी राकेश टेलर का काम करता है और करनाल का ही रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी राकेश ने ये कबूल किया है कि उसका साला रवि अमेरिका में रह रहा है, जो बदमाश भानु राणा के साथ रहता है. उन्होंने ही उसको पैसे देने की बात कही थी. जिसके चलते वो पैसे लेने के लिए यहां पर आया था. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की. फिलहाल अभी उनकी जांच पूरी नहीं हुई है. पुलिस उसकी एक बार फिर से कोर्ट में पेशी करके रिमांड पर लेगी ताकि इस मामले की तह तक जाया जा सके और पता चल सके कि कौन-कौन इस वारदात में शामिल है. फिरौती का मास्टरमाइंड भानु राणा पिछले कई सालों से अमेरिका में रह रहा है. उसके ऊपर कई तरह के आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.