अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही स्वास्थ्य विभाग डेंगू को लेकर अलर्ट हो गया है. लोगों में चिकनगुनिया और मलेरिया-डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी न फैले इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग को ढक कर रखें और आसपास पानी जमा न होने दें.
अंबाला में लाइटिंग डिस्प्ले बोर्ड: गर्मियों का सीजन शुरू होते ही सीजनल बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. इस बार जागरूकता को लेकर विभाग लाइटिंग वाले डिस्प्ले बोर्ड लगा रहा है. जिस पर डेंगू के लक्षण और बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है. अब तक करीब 50 बोर्ड विभाग के पास बनकर तैयार पड़े हैं. ये बोर्ड जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं. बोर्ड लगाने की शुरुआत सीएचसी व पीएचसी से की जा रही है. जिसके बाद एक-एक कर सभी जिले के स्वास्थ्य केंद्र पर बोर्ड लगाए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: अंबाला के डिप्टी सीएमओ संजीव सिंगला ने बताया कि विभाग ने डेंगू-मलेरिया के मद्देनजर सैंपलिंग भी शुरू कर दी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल अब तक करीब 200 रैपिड टेस्ट व करीब 300 डेंगू-मलेरिया के टेस्ट भी किए जा चुके हैं. इन टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में ही उपलब्ध करवाई जा रही है. हालांकि इस साल अभी तक डेंगू-मलेरिया का कोई केस सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग खुद को ढक कर रखें और आसपास पानी जमा न होने दें.
ये भी पढ़ें: जींद अस्पताल में शुरू हुई ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, डेंगू मरीजों के लिए मिल सकेगी प्लेटलेट्स