बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक अजीबोगरीब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इलाके में फैली चोरियों की अफवाहों का फायदा उठाने के लिए एक महिला ने खुद ही अपने घर मे चोरी कर डाली. लेकिन चोरी के दिन की गई महिला की एक गलती ने पुलिस को उस महिला पर संदेह हुआ और फिर जब राज खुला तो सभी हैरान रह गए. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात और 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया.
बता दें कि, बीते 09 सितम्बर की रात को बडडूपुर थाना क्षेत्र के डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा गांव के रहने वाले गुरुवचन सिंह के घर में चोरी हो गई. सुबह घर के लोगों को जब जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. घर में रखे उसकी मां, बहन और छोटे भाई की पत्नी के जेवरात और नकदी गायब थे. गुरुवचन की मां के संदूक का ताला टूटा था और सारे सोने और चांदी के गहने और 27 हजार रुपये गायब थे, इसके साथ ही उसकी बहन के चांदी के जेवरात और 22 हजार रुपये साथ ही उसके छोटे भाई सुनील की पत्नी के भी जेवरात गायब थे.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को महिला पर संदेह हुआ. दरअसल महिला छत पर बने कमरे में रहती है और वही सारे जेवरात भी रखे थे लेकिन वारदात वाली रात वह नीचे सो रही थी. इसी बात से पुलिस को उस पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.
एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इलाके में चोरियों की अफवाह फैली है.आए दिन कहीं न कहीं चोरी होने की बात सामने आ रही है. महिला ने इसी का फायदा उठाने की सोची. उसने योजना बनाकर सारे जेवरात चोरी कर लिए और दूसरी जगह छुपा दिया. सुबह उसने घर में चोरी होने की बात कहकर शोर मचाया लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.
यह भी पढ़ें:प्रयागराज में चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई, तीन गिरफ्तार