ETV Bharat / state

चोरी की अफवाह का महिला ने उठाया फायदा, अपने ही घर में कर डाली सास और ननद के गहनों की चोरी - Amazing theft in Barabanki - AMAZING THEFT IN BARABANKI

बाराबंकी में लगातार हो रही चोरियों की अफवाहों का फायदा उठाने के लिए एक महिला ने अपने ही घर में कर डाली चोरी, लेकिन उसकी एक गलती ने उसके गुनाहों से उठा दिया पर्दा और फिर वो पहुंच गई सलाखों के पीछे.

Etv Bharat
अपने ही बुने जाल में फंस कर महिला पहुंच गई सलाखों के पीछे (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:30 PM IST

चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी अखिलेश नारायण सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक अजीबोगरीब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इलाके में फैली चोरियों की अफवाहों का फायदा उठाने के लिए एक महिला ने खुद ही अपने घर मे चोरी कर डाली. लेकिन चोरी के दिन की गई महिला की एक गलती ने पुलिस को उस महिला पर संदेह हुआ और फिर जब राज खुला तो सभी हैरान रह गए. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात और 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया.

बता दें कि, बीते 09 सितम्बर की रात को बडडूपुर थाना क्षेत्र के डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा गांव के रहने वाले गुरुवचन सिंह के घर में चोरी हो गई. सुबह घर के लोगों को जब जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. घर में रखे उसकी मां, बहन और छोटे भाई की पत्नी के जेवरात और नकदी गायब थे. गुरुवचन की मां के संदूक का ताला टूटा था और सारे सोने और चांदी के गहने और 27 हजार रुपये गायब थे, इसके साथ ही उसकी बहन के चांदी के जेवरात और 22 हजार रुपये साथ ही उसके छोटे भाई सुनील की पत्नी के भी जेवरात गायब थे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को महिला पर संदेह हुआ. दरअसल महिला छत पर बने कमरे में रहती है और वही सारे जेवरात भी रखे थे लेकिन वारदात वाली रात वह नीचे सो रही थी. इसी बात से पुलिस को उस पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इलाके में चोरियों की अफवाह फैली है.आए दिन कहीं न कहीं चोरी होने की बात सामने आ रही है. महिला ने इसी का फायदा उठाने की सोची. उसने योजना बनाकर सारे जेवरात चोरी कर लिए और दूसरी जगह छुपा दिया. सुबह उसने घर में चोरी होने की बात कहकर शोर मचाया लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई, तीन गिरफ्तार

चोरी का खुलासा करते हुए एएसपी अखिलेश नारायण सिंह (Video Credit; ETV Bharat)

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक अजीबोगरीब चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. इलाके में फैली चोरियों की अफवाहों का फायदा उठाने के लिए एक महिला ने खुद ही अपने घर मे चोरी कर डाली. लेकिन चोरी के दिन की गई महिला की एक गलती ने पुलिस को उस महिला पर संदेह हुआ और फिर जब राज खुला तो सभी हैरान रह गए. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी के जेवरात और 6 हजार रुपये भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपी महिला को जेल भेज दिया.

बता दें कि, बीते 09 सितम्बर की रात को बडडूपुर थाना क्षेत्र के डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा गांव के रहने वाले गुरुवचन सिंह के घर में चोरी हो गई. सुबह घर के लोगों को जब जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. घर में रखे उसकी मां, बहन और छोटे भाई की पत्नी के जेवरात और नकदी गायब थे. गुरुवचन की मां के संदूक का ताला टूटा था और सारे सोने और चांदी के गहने और 27 हजार रुपये गायब थे, इसके साथ ही उसकी बहन के चांदी के जेवरात और 22 हजार रुपये साथ ही उसके छोटे भाई सुनील की पत्नी के भी जेवरात गायब थे.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन के दौरान पुलिस को महिला पर संदेह हुआ. दरअसल महिला छत पर बने कमरे में रहती है और वही सारे जेवरात भी रखे थे लेकिन वारदात वाली रात वह नीचे सो रही थी. इसी बात से पुलिस को उस पर संदेह हुआ. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.

एएसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इलाके में चोरियों की अफवाह फैली है.आए दिन कहीं न कहीं चोरी होने की बात सामने आ रही है. महिला ने इसी का फायदा उठाने की सोची. उसने योजना बनाकर सारे जेवरात चोरी कर लिए और दूसरी जगह छुपा दिया. सुबह उसने घर में चोरी होने की बात कहकर शोर मचाया लेकिन पुलिस ने जब मामले की छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया.

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में चोरी के शक में युवक की जमकर पिटाई, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.