ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में बेटियों ने गाड़े सफलता के झंडे, दसवीं और बारहवीं में लगाया पांच का पंच - CGBSE RESULT 2024 - CGBSE RESULT 2024

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दसवीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा का रिज्ल्ट जारी कर दिया. नतीजों में बलौदाबाजार की पांच बेटियां ने अपनी सफलता के झंडे गाड़ दिए. 12वीं में चार और दसवीं में एक छात्रा ने जिले के नाम रोशन किया.

Five students found place in merit list
सीजीबीएसई में बलौदाबाजार की बेटियों का कमाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 9, 2024, 4:44 PM IST

Updated : May 10, 2024, 6:51 AM IST

सीजीबीएसई में बलौदाबाजार की बेटियों का कमाल (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: जिले के पांच बेटियों ने इस बार सीजीबीएसई की परीक्षा में कमाल किया. गुरुवार को जारी नतीजों में 12वीं बोर्ड में जिले से चार बेटियों ने टॉप टेन में जगह हासिल की है. टॉप टेन में जगह बनाने वाले चार बेटियों में से तीन बेटियां स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडिया स्कूल की छात्रा है. एक छात्रा गर्वनवमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा है जबकी एक स्टूडेंट प्राइवेट स्कूल से 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर मेरिट लिस्ट में आई है. दसवीं में टॉप टेन में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर जिले के मान बढ़ाया है.

बेटियों ने किया कमाल: 12 वीं की परीक्षा में कोपल अंबस्ट ने 97.00 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. छात्रा प्रीति ने 96.80 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. डॉली पटेल को मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल हुआ. जबकी आदिति साहू ने को भी 95.80 फीसदी अंक मिले वो भी मेरिट लिस्ट में छठे नंबर पर रही. दसवीं बोर्ड में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर रिकार्ड बनाया. कसडोल की निधि साहू स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल 10वीं की परीक्षा दी. निधि साहू ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. निधि को 600 अंकों में 588 अंक मिले हैं.

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए हमने कड़ी मेहनत की थी. सिलसिलेवार तरीके से भी विषयों की पढ़ाई की. परीक्षा में जो अच्छे अंक आए हैं. मेरिट लिस्ट में हमारा नाम आया है वो माता पिता के आशीर्वाद से आया है''. - निधि साहू, दसवीं टॉपर

जो नतीजे परीक्षा परिणाम में आए हैं उसका पूरा श्रेय मैं अपने माता पिता को देती हूं. मेरी सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेरे परिवार खासकर माता पिता का है. भविष्य में मेरी योजना और बेहतर करने की है. अच्छे परिणाम लाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की. सिस्टमैटिक तरीके से पढ़ाई की. जो सब्जेक्ट कमजोर था उसपर ज्यादा मेहनत की''. - कोमल अम्बष्ट, 12वीं टॉपर

कॉमर्स में कोमल का कमाल: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा कोमल अम्बष्ट ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. कोमल को 500 अंकों में 485 अंक मिले. मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024

सीजीबीएसई में बलौदाबाजार की बेटियों का कमाल (ETV Bharat)

बलौदाबाजार: जिले के पांच बेटियों ने इस बार सीजीबीएसई की परीक्षा में कमाल किया. गुरुवार को जारी नतीजों में 12वीं बोर्ड में जिले से चार बेटियों ने टॉप टेन में जगह हासिल की है. टॉप टेन में जगह बनाने वाले चार बेटियों में से तीन बेटियां स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडिया स्कूल की छात्रा है. एक छात्रा गर्वनवमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा है जबकी एक स्टूडेंट प्राइवेट स्कूल से 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर मेरिट लिस्ट में आई है. दसवीं में टॉप टेन में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर जिले के मान बढ़ाया है.

बेटियों ने किया कमाल: 12 वीं की परीक्षा में कोपल अंबस्ट ने 97.00 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. छात्रा प्रीति ने 96.80 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. डॉली पटेल को मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल हुआ. जबकी आदिति साहू ने को भी 95.80 फीसदी अंक मिले वो भी मेरिट लिस्ट में छठे नंबर पर रही. दसवीं बोर्ड में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर रिकार्ड बनाया. कसडोल की निधि साहू स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल 10वीं की परीक्षा दी. निधि साहू ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. निधि को 600 अंकों में 588 अंक मिले हैं.

परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए हमने कड़ी मेहनत की थी. सिलसिलेवार तरीके से भी विषयों की पढ़ाई की. परीक्षा में जो अच्छे अंक आए हैं. मेरिट लिस्ट में हमारा नाम आया है वो माता पिता के आशीर्वाद से आया है''. - निधि साहू, दसवीं टॉपर

जो नतीजे परीक्षा परिणाम में आए हैं उसका पूरा श्रेय मैं अपने माता पिता को देती हूं. मेरी सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेरे परिवार खासकर माता पिता का है. भविष्य में मेरी योजना और बेहतर करने की है. अच्छे परिणाम लाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की. सिस्टमैटिक तरीके से पढ़ाई की. जो सब्जेक्ट कमजोर था उसपर ज्यादा मेहनत की''. - कोमल अम्बष्ट, 12वीं टॉपर

कॉमर्स में कोमल का कमाल: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा कोमल अम्बष्ट ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. कोमल को 500 अंकों में 485 अंक मिले. मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.

छत्तीसगढ़ 10वीं 12वीं बोर्ड रिजल्ट, 10वीं में सिमरन 12वीं में महक ने किया टॉप - CGBSE RESULT
12TH CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ में 12वीं के रिजल्ट घोषित, महासमुंद की महक अग्रवाल बनीं टॉपर, देखिए पूरी लिस्ट - Chhattisgarh Board Result 2024
10th CGBSE RESULT छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, 10वीं में जशपुर की सिमरन ने किया टॉप - CHHATTISGARH BOARD RESULT 2024
Last Updated : May 10, 2024, 6:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.