बलौदाबाजार: जिले के पांच बेटियों ने इस बार सीजीबीएसई की परीक्षा में कमाल किया. गुरुवार को जारी नतीजों में 12वीं बोर्ड में जिले से चार बेटियों ने टॉप टेन में जगह हासिल की है. टॉप टेन में जगह बनाने वाले चार बेटियों में से तीन बेटियां स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडिया स्कूल की छात्रा है. एक छात्रा गर्वनवमेंट हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्रा है जबकी एक स्टूडेंट प्राइवेट स्कूल से 12वीं बोर्ड की परीक्षा देकर मेरिट लिस्ट में आई है. दसवीं में टॉप टेन में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर जिले के मान बढ़ाया है.
बेटियों ने किया कमाल: 12 वीं की परीक्षा में कोपल अंबस्ट ने 97.00 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा स्थान हासिल किया. छात्रा प्रीति ने 96.80 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. डॉली पटेल को मेरिट लिस्ट में छठा स्थान हासिल हुआ. जबकी आदिति साहू ने को भी 95.80 फीसदी अंक मिले वो भी मेरिट लिस्ट में छठे नंबर पर रही. दसवीं बोर्ड में निधि साहू ने 98.00% अंक हासिल कर रिकार्ड बनाया. कसडोल की निधि साहू स्वामी आत्मानंद गुरुघासीदास स्कूल कसडोल 10वीं की परीक्षा दी. निधि साहू ने प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. निधि को 600 अंकों में 588 अंक मिले हैं.
परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए हमने कड़ी मेहनत की थी. सिलसिलेवार तरीके से भी विषयों की पढ़ाई की. परीक्षा में जो अच्छे अंक आए हैं. मेरिट लिस्ट में हमारा नाम आया है वो माता पिता के आशीर्वाद से आया है''. - निधि साहू, दसवीं टॉपर
जो नतीजे परीक्षा परिणाम में आए हैं उसका पूरा श्रेय मैं अपने माता पिता को देती हूं. मेरी सफलता में सबसे बड़ा योगदान मेरे परिवार खासकर माता पिता का है. भविष्य में मेरी योजना और बेहतर करने की है. अच्छे परिणाम लाने के लिए हमने कड़ी मेहनत की. सिस्टमैटिक तरीके से पढ़ाई की. जो सब्जेक्ट कमजोर था उसपर ज्यादा मेहनत की''. - कोमल अम्बष्ट, 12वीं टॉपर
कॉमर्स में कोमल का कमाल: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा परिणाम में स्वामी आत्मानंद स्कूल कसडोल की 12वीं कॉमर्स की छात्रा कोमल अम्बष्ट ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया. कोमल को 500 अंकों में 485 अंक मिले. मेरिट लिस्ट में आने वाले सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया है.