ETV Bharat / state

खाकी शर्मसार: पीड़ित को चौकी में बंधक बनाकर पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार - Victim beaten in police station - VICTIM BEATEN IN POLICE STATION

कानपुर पुलिस की वर्दी पर एक बार फिर दाग लगे हैं. किरकिरी होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:07 PM IST

खाकी शर्मसार (खाकी शर्मसार)

कानपुर: कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक के सुसाइड का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक ओर पुलिस प्रताड़ना का मामला सामने आ गया है. इस बार मामला सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी का है. आरोप है, कि इस बार पुलिस ने शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को ही चौकी में बांधकर जमकर पीटा. परिजनों ने इस मामले से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वही,पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, शहर के आउटर सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोना गांव में रहने वाले रोहित गुप्ता और सुमित गुप्ता की मिठाई की दुकान है. बीते मंगलवार देर शाम को इसी गांव के रहने वाले दबंग मुन्ना मिश्रा आकर नशेबाजी करने लगा. विरोध करने पर मुन्ना ने उनके साथ मारपीट की और फिर उन्हें धमकता हुआ वहां से चला गया.

इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए रोहित और सुमित जब भीमसेन चौकी में शिकायत करने के लिए पहुंचे. आरोप है, कि चौकी इंचार्ज ने ठीक से उनकी बात तक नहीं सुनी और उल्टा रोहित को दबोच लिया और उसकी जमकर डंडे से पिटाई की.

इस बात से आक्रोशित परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है,कि इस बात की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग भी चौकी पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया. भीड़ का गुस्सा और वीडियो बनते देखा भीमसेन चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले. वही, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

इस पूरे मामले में एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि, सुमित गुप्ता और रोहित गुप्ता की ओर से जो तहरीर दी गई है. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं. उसका संज्ञान खुद मेरे द्वारा लिया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पति के दोस्त ने अश्लील वीडियो बना महिला से किया दुष्कर्म, बेटी से भी रेप का प्रयास

खाकी शर्मसार (खाकी शर्मसार)

कानपुर: कानपुर में पुलिस प्रताड़ना से आहत युवक के सुसाइड का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक ओर पुलिस प्रताड़ना का मामला सामने आ गया है. इस बार मामला सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी का है. आरोप है, कि इस बार पुलिस ने शिकायत करने पहुंचे पीड़ित को ही चौकी में बांधकर जमकर पीटा. परिजनों ने इस मामले से जुड़ा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले में किरकिरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वही,पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, शहर के आउटर सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोना गांव में रहने वाले रोहित गुप्ता और सुमित गुप्ता की मिठाई की दुकान है. बीते मंगलवार देर शाम को इसी गांव के रहने वाले दबंग मुन्ना मिश्रा आकर नशेबाजी करने लगा. विरोध करने पर मुन्ना ने उनके साथ मारपीट की और फिर उन्हें धमकता हुआ वहां से चला गया.

इस पूरे मामले की शिकायत करने के लिए रोहित और सुमित जब भीमसेन चौकी में शिकायत करने के लिए पहुंचे. आरोप है, कि चौकी इंचार्ज ने ठीक से उनकी बात तक नहीं सुनी और उल्टा रोहित को दबोच लिया और उसकी जमकर डंडे से पिटाई की.

इस बात से आक्रोशित परिजनों ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है,कि इस बात की जानकारी मिलते ही गांव के कई लोग भी चौकी पहुंचे और जमकर हंगामा भी किया. भीड़ का गुस्सा और वीडियो बनते देखा भीमसेन चौकी इंचार्ज समेत अन्य पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले. वही, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पनकी एसीपी तेज बहादुर सिंह ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

इस पूरे मामले में एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि, सुमित गुप्ता और रोहित गुप्ता की ओर से जो तहरीर दी गई है. उसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मुन्ना मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं. उसका संज्ञान खुद मेरे द्वारा लिया गया है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पति के दोस्त ने अश्लील वीडियो बना महिला से किया दुष्कर्म, बेटी से भी रेप का प्रयास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.