ETV Bharat / state

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज, बोले- जीतू पटवारी का काम सिर्फ मुंह चलाना - CM Mohan Talk To ETV Bharat

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होगा. सीएम मोहन यादव प्रचार करने छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां ईटीवी भारत से बात करते हुए सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

CM MOHAN TALK TO ETV BHARAT
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 3:46 PM IST

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अमरवाड़ा में रात रुककर विभिन्न संगठनों से चर्चा की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है. जनता हमारे साथ है.

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज (ETV Bharat)

कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. डॉक्टर मोहन यादव सरकार को तीन C वाली सरकार यानी कि क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली सरकार बता रहे हैं. इस पर डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 'कांग्रेस के पास सिर्फ बोलने के सिवा कुछ नहीं बचा है. उनका बगलामुखी ध्यान अब जनता समझ गई है, जिसका रिजल्ट लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की जनता में वोट देकर दिखा दिया है.

प्रदेश में दहशतगर्द को नहीं छोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से खास बातचीत में कहा है की खंडवा में आतंकवादी के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है. उसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है. मध्य प्रदेश में अगर कोई भी दहशतगर्द ऐसी गतिविधियां करेंगे, तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश की सरकार कड़ा सबक सिखाएगी.

यहां पढ़ें...

अमरवाड़ा को 'अमर' करने का मिशन! सीएम मोहन यादव ने झोंकी ताकत, किला बचाने में जुटे कमलनाथ और जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

अमरवाड़ा में विकास के लिए डाले जाएंगे वोट

अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं छिंदवाड़ा जिले और अमरवाड़ा के लिए लगातार जारी रहेगी. छिंदवाड़ा के लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा के विकास के साथ चलना चाह रही है. यही काम जनता 10 जुलाई को भी वोट डालकर अमरवाड़ा विधानसभा के लिए करेगी.

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अमरवाड़ा में रात रुककर विभिन्न संगठनों से चर्चा की. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है. जनता हमारे साथ है.

सीएम मोहन यादव का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज (ETV Bharat)

कांग्रेस का काम सिर्फ बोलना है

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. डॉक्टर मोहन यादव सरकार को तीन C वाली सरकार यानी कि क्राइम, करप्शन और कर्ज वाली सरकार बता रहे हैं. इस पर डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 'कांग्रेस के पास सिर्फ बोलने के सिवा कुछ नहीं बचा है. उनका बगलामुखी ध्यान अब जनता समझ गई है, जिसका रिजल्ट लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की जनता में वोट देकर दिखा दिया है.

प्रदेश में दहशतगर्द को नहीं छोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता महेंद्र राय से खास बातचीत में कहा है की खंडवा में आतंकवादी के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है. उसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है. मध्य प्रदेश में अगर कोई भी दहशतगर्द ऐसी गतिविधियां करेंगे, तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. मध्य प्रदेश की सरकार कड़ा सबक सिखाएगी.

यहां पढ़ें...

अमरवाड़ा को 'अमर' करने का मिशन! सीएम मोहन यादव ने झोंकी ताकत, किला बचाने में जुटे कमलनाथ और जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम ने बताया कब से आयेगा लाड़ली बहनों के खाते में 3 हजार, क्या बंद होने जा रही है योजना

अमरवाड़ा में विकास के लिए डाले जाएंगे वोट

अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं छिंदवाड़ा जिले और अमरवाड़ा के लिए लगातार जारी रहेगी. छिंदवाड़ा के लोकसभा चुनाव में जनता ने दिखा दिया है कि भाजपा के विकास के साथ चलना चाह रही है. यही काम जनता 10 जुलाई को भी वोट डालकर अमरवाड़ा विधानसभा के लिए करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.