ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश की 'अमरनाथ यात्रा' में भोले के भक्तों का सैलाब, दुर्गम स्थल पर गूंज रहे शिव के जयकारे - NAGDWARI YATRA 2024 - NAGDWARI YATRA 2024

मध्यप्रदेश के अमरनाथ कहे जाने वाले नागद्वारी में भोले के भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सतपुड़ा के पर्वत पर स्थित भगवान शिव के इस दुर्गम स्थल तक पहुंचने के लिए भक्तों में जोश देखते ही बनता है. हिल स्टेशन पचमढी का माहौल भी पूरी तरह से शिवमय हो गया है.

NAGDWARI YATRA 2024
मध्यप्रदेश की 'अमरनाथ यात्रा' में भोले के भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:19 AM IST

नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में आजकल माहौल शिवमय है. नागद्वारी मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भोले के भक्त आए हैं. नागद्वारी मेले मे महाराष्ट्र सहित देशभर से भक्त पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश के अमरनाथ के नाम से मशहूर इस स्थान पर जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर तक सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के दुर्गम रास्ते से होकर पहुंचना पड़ता है. पचमढ़ी से नागद्वार तक दुर्गम मार्ग होने के बाद भी भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं दिखती है.

दुर्गम स्थल नागद्वारी में गूंज रहे शिव के जयकारे (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन के अफसर मौके पर डटे

बता दें कि मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. पचमढी एवं नागद्वारी में साफ-सफाई व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई है. इस वर्ष भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा मौका स्थल पर खड़े रहकर मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं मेला क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. निर्धारित स्थलों पर भक्तों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. महादेव मेला समिति द्वारा भोजन, पानी की व्यवस्था भी की गई है.

NAGDWARI YATRA 2024
दुर्गम स्थल पर गूंज रहे शिव के जयकारे (ETV BHARAT)
NAGDWARI YATRA 2024
मध्यप्रदेश के अमरनाथ कहे जाने वाले नागद्वारी में शिव के जयकारे (ETV BHARAT)

ALSO READ:

खतरनाक जंगलों सांपों के बीच है एमपी का नागलोक, दिलेर श्रद्धालु के लिए 1 अगस्त से शुरू हो रही यात्रा

ये है MP की 'अमरनाथ यात्रा', भगवान नाग चंद्रशेखर के दर्शन के लिए सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों से सफर

विभिन्न स्थलों पर प्रसादी के भंडारे संचालित
NAGDWARI YATRA 2024
नागद्वारी में भोले के भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)

पचमढ़ी के साथ ही विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भण्डारों का संचालन हो रहा है. भक्त मण्डलों द्वारा निःशुल्क नाश्ता एवं भोजन, आवास की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने निर्धारित मेला क्षेत्र में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु वायरलैस हैंडसेट प्रदान किए हैं. इससे प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा मैसेज एक-दूसरे को भेजने में आसानी हो रही है. नागद्वारी में लगातार भक्‍तों के आने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की व्यवस्था से भक्त खुश हैं.

नर्मदापुरम। हिल स्टेशन पचमढ़ी में आजकल माहौल शिवमय है. नागद्वारी मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भोले के भक्त आए हैं. नागद्वारी मेले मे महाराष्ट्र सहित देशभर से भक्त पहुंच रहे हैं. मध्यप्रदेश के अमरनाथ के नाम से मशहूर इस स्थान पर जाने के लिए करीब 20 किलोमीटर तक सतपुड़ा पर्वत श्रेणी के दुर्गम रास्ते से होकर पहुंचना पड़ता है. पचमढ़ी से नागद्वार तक दुर्गम मार्ग होने के बाद भी भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं दिखती है.

दुर्गम स्थल नागद्वारी में गूंज रहे शिव के जयकारे (ETV BHARAT)

जिला प्रशासन के अफसर मौके पर डटे

बता दें कि मेले की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक माह पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थीं. पचमढी एवं नागद्वारी में साफ-सफाई व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई है. इस वर्ष भक्तों की भीड़ को देखते हुए जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा मौका स्थल पर खड़े रहकर मॉनिटरिंग की जा रही है. वहीं मेला क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. निर्धारित स्थलों पर भक्तों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. महादेव मेला समिति द्वारा भोजन, पानी की व्यवस्था भी की गई है.

NAGDWARI YATRA 2024
दुर्गम स्थल पर गूंज रहे शिव के जयकारे (ETV BHARAT)
NAGDWARI YATRA 2024
मध्यप्रदेश के अमरनाथ कहे जाने वाले नागद्वारी में शिव के जयकारे (ETV BHARAT)

ALSO READ:

खतरनाक जंगलों सांपों के बीच है एमपी का नागलोक, दिलेर श्रद्धालु के लिए 1 अगस्त से शुरू हो रही यात्रा

ये है MP की 'अमरनाथ यात्रा', भगवान नाग चंद्रशेखर के दर्शन के लिए सतपुड़ा की दुर्गम पहाड़ियों से सफर

विभिन्न स्थलों पर प्रसादी के भंडारे संचालित
NAGDWARI YATRA 2024
नागद्वारी में भोले के भक्तों का सैलाब (ETV BHARAT)

पचमढ़ी के साथ ही विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क भण्डारों का संचालन हो रहा है. भक्त मण्डलों द्वारा निःशुल्क नाश्ता एवं भोजन, आवास की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने निर्धारित मेला क्षेत्र में नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट को किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने हेतु वायरलैस हैंडसेट प्रदान किए हैं. इससे प्रशासन के उच्चाधिकारियों द्वारा मैसेज एक-दूसरे को भेजने में आसानी हो रही है. नागद्वारी में लगातार भक्‍तों के आने का सिलसिला जारी है. प्रशासन की व्यवस्था से भक्त खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.