ETV Bharat / state

केदारनाथ में भक्त भंडारे में खा रहे इडली, सांभर और डोसा, 7 सालों से लंगर चला रही ये शिवभक्त संस्था - Bhandara in Kedarnath Dham - BHANDARA IN KEDARNATH DHAM

अलवर की अमरनाथ बाबा बर्फानी सेवा समिति अमरनाथ धाम के साथ ही पिछले सात सालों से केदारनाथ धाम में भी निशुल्क भंडारे का आयोजन करती आ रही है. खास बात यह है कि इस बार समिति श्रद्धालुओं को साउथ डिश इडली, सांभर और डोसा परोस रही है, जो श्रद्धालुओं को भी खूब पसंद आ रहा है.

BHANDARA IN KEDARNATH DHAM
केदारनाथ में भंडारा (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 7:13 AM IST

Updated : Jun 26, 2024, 11:19 AM IST

केदारनाथ में भंडारा (Video : Etv Bharat)

अलवर. शहर की अमरनाथ बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से केदारनाथ व अमरनाथ धाम पर बीते कई वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु दिन में तीन वक्त यहां बैठकर निशुल्क भोजन करते आ रहे हैं. समिति पिछले 7 सालों से बाबा केदारनाथ मंदिर के पास स्थित भेरू मंदिर मार्ग पर हंस कुंड के पास इस भंडारे का आयोजन करती आ रही0 है. इस बार अलवर व तेलंगाना के हलवाइयों ने श्रद्धालुओं के लिए इडली- सांभर व डोसा की व्यवस्था भी की है. बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों के अनुसार यहां एक ही दिन में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग खाना व नाश्ता प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा भी समिति कई आयोजनों में हिस्सा लेती आ रही है.

समिति के प्रवक्ता मुकेश विजय ने बताया कि मानव सेवा में समर्पित भूखे को अन्न व प्यासे को पानी ही बाबा बर्फानी सेवा समिति का ध्येय है. इसी के अंतर्गत समिति की ओर से अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू में बड़ा भंडारा आयोजित किया जाता था. अब 7 सालों से समिति बाबा केदारनाथ धाम में मंदिर के पास भंडारे का आयोजन कर रही है. यह भंडारा करीब सात माह तक जारी रहता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं.

मुकेश विजय ने बताया कि समिति की ओर से भंडारे में सुबह चाय व नाश्ते का प्रबंध किया जाता है. साथ ही दोनों समय के भोजन का भी श्रद्धालुओं के लिए मैनेजमेंट किया जा रहा है. प्रसादी में पूरी, सब्जी, चावल, छोले, राजमा, कड़ी, चावल श्रद्धालुओं को दिया जाता है. मुकेश विजय ने बताया कि आज से 10 साल पहले समिति का गठन किया गया था. शुरुआत में समिति का गठन 11 लोगों के साथ किया गया, लेकिन अब यह समिति बरगद के पेड़ की तरह आकार ले चुकी है. आज समिति में लगभग 450 से ज्यादा सक्रिय सेवादार हैं. इसके अलावा अन्य धर्म प्रेमी बंधु भी समिति से किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में की शबरी भंडारे की शुरुआत, रामभक्तों के लिए 26 फरवरी तक निशुल्क भंडारा

इस बार साउथ डिश का लुत्फ उठा रहे भक्त : मुकेश विजय ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं को दाल, चावल, सब्जी व पूरी में राजस्थानी खाने के साथ दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली, सांभर, डोसा आदि भी खिलाए जा रहे हैं. समिति के लोग माइनस 2 से 3 डिग्री तापमान में श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं. समिति की ओर से यहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है.

अन्य सेवा कार्य से भी जुड़ी समिति : मुकेश विजय ने बताया भंडारे में रसद सामग्री का सहयोग भामाशाह द्वारा किया जाता है. इसमें चावल, दाल, आटा, तेल सहित अन्य सामग्री दी जाती है. समिति की ओर से धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में समिति की ओर से करीब 40 दिनों का भंडारा आयोजित किया गया था. यह राजस्थान की ओर से एकमात्र भंडारा था, जिसमें रोजाना करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया था. इसके अलावा अलवर में आयोजित बागेश्वर धाम की कथा में भी समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था. साथ ही समिति सर्दी के मौसम में जनाना अस्पताल में लोगों को निशुल्क चाय बिस्किट का नाश्ता भी कराती है. मुकेश विजय ने बताया कि भंडारे के अलावा समिति की ओर से असहाय लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी दी जाती है. साथ ही उन्हें व्हीलचेयर व अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं.

केदारनाथ में भंडारा (Video : Etv Bharat)

अलवर. शहर की अमरनाथ बाबा बर्फानी सेवा समिति की ओर से केदारनाथ व अमरनाथ धाम पर बीते कई वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. श्रद्धालु दिन में तीन वक्त यहां बैठकर निशुल्क भोजन करते आ रहे हैं. समिति पिछले 7 सालों से बाबा केदारनाथ मंदिर के पास स्थित भेरू मंदिर मार्ग पर हंस कुंड के पास इस भंडारे का आयोजन करती आ रही0 है. इस बार अलवर व तेलंगाना के हलवाइयों ने श्रद्धालुओं के लिए इडली- सांभर व डोसा की व्यवस्था भी की है. बाबा बर्फानी सेवा समिति के सदस्यों के अनुसार यहां एक ही दिन में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग खाना व नाश्ता प्राप्त कर रहे हैं. इसके अलावा भी समिति कई आयोजनों में हिस्सा लेती आ रही है.

समिति के प्रवक्ता मुकेश विजय ने बताया कि मानव सेवा में समर्पित भूखे को अन्न व प्यासे को पानी ही बाबा बर्फानी सेवा समिति का ध्येय है. इसी के अंतर्गत समिति की ओर से अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू में बड़ा भंडारा आयोजित किया जाता था. अब 7 सालों से समिति बाबा केदारनाथ धाम में मंदिर के पास भंडारे का आयोजन कर रही है. यह भंडारा करीब सात माह तक जारी रहता है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं.

मुकेश विजय ने बताया कि समिति की ओर से भंडारे में सुबह चाय व नाश्ते का प्रबंध किया जाता है. साथ ही दोनों समय के भोजन का भी श्रद्धालुओं के लिए मैनेजमेंट किया जा रहा है. प्रसादी में पूरी, सब्जी, चावल, छोले, राजमा, कड़ी, चावल श्रद्धालुओं को दिया जाता है. मुकेश विजय ने बताया कि आज से 10 साल पहले समिति का गठन किया गया था. शुरुआत में समिति का गठन 11 लोगों के साथ किया गया, लेकिन अब यह समिति बरगद के पेड़ की तरह आकार ले चुकी है. आज समिति में लगभग 450 से ज्यादा सक्रिय सेवादार हैं. इसके अलावा अन्य धर्म प्रेमी बंधु भी समिति से किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने अयोध्या में की शबरी भंडारे की शुरुआत, रामभक्तों के लिए 26 फरवरी तक निशुल्क भंडारा

इस बार साउथ डिश का लुत्फ उठा रहे भक्त : मुकेश विजय ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं को दाल, चावल, सब्जी व पूरी में राजस्थानी खाने के साथ दक्षिण भारतीय व्यंजन इडली, सांभर, डोसा आदि भी खिलाए जा रहे हैं. समिति के लोग माइनस 2 से 3 डिग्री तापमान में श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं. समिति की ओर से यहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही है.

अन्य सेवा कार्य से भी जुड़ी समिति : मुकेश विजय ने बताया भंडारे में रसद सामग्री का सहयोग भामाशाह द्वारा किया जाता है. इसमें चावल, दाल, आटा, तेल सहित अन्य सामग्री दी जाती है. समिति की ओर से धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाता है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में समिति की ओर से करीब 40 दिनों का भंडारा आयोजित किया गया था. यह राजस्थान की ओर से एकमात्र भंडारा था, जिसमें रोजाना करीब 15 हजार श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया था. इसके अलावा अलवर में आयोजित बागेश्वर धाम की कथा में भी समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था. साथ ही समिति सर्दी के मौसम में जनाना अस्पताल में लोगों को निशुल्क चाय बिस्किट का नाश्ता भी कराती है. मुकेश विजय ने बताया कि भंडारे के अलावा समिति की ओर से असहाय लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस की सेवा भी दी जाती है. साथ ही उन्हें व्हीलचेयर व अन्य उपकरण भी उपलब्ध कराए जाते हैं.

Last Updated : Jun 26, 2024, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.