लखनऊः पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र व पूर्व विधायक अमन मणि ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने उन्हें कांग्रेस ज्वाइन कराई है. अमर मणि त्रिपाठी के कांग्रेस में आने से महाराजगंज लोकसभा का चुनाव काफी रोचक हो गया है. अमर मणि त्रिपाठी के जेल से बाहर आने के बाद अमन मणि त्रिपाठी पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है.
हालांकि इस सीट से कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया से नेट के चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी. पर अमन मणि के कांग्रेस में आने से अब उन्हें इस सीट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इससे पहले बांसगांव सीट पर कांग्रेस ने बसपा सरकार में मंत्री रहे सदल प्रसाद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई है. वह बांसगांव लोकसभा सीट से 2014 व 2019 में बसपा के उम्मीदवार रहे थे और वह दूसरे नंबर पर थे. अमन मणि के पिता अमर मणि, वह और उनकी मां मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आरोपी है.
साल 2003 में लखनऊ में एक बड़ा ही सनसनी खेज मामला सामने आया था. इसमें मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में तत्कालीन मंत्री त्रिपाठी और उनकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. लंबे समय तक चल कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट में दोनों ही पति-पत्नी को हत्या का आरोपी मानते हुए उन्हें सजा सुनाई थी. बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी को राहत देते हुए उन्हें 19 साल जेल में रहने के बाद उनके आचरण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारागार प्रशासन और सुधार विभाग ने उन्हें रिहा करने का शासनादेश जारी किया था.
ये भी पढ़ें- शॉकिंग: स्कूल में खेलते-खेलते गिरा 10 साल का छात्र, पलक झपकते मौत; LIVE VIDEO