ETV Bharat / state

पौड़ी जीप टैक्सी यूनियन चुनाव, अमरदीप ने अध्यक्ष पद पर लगाई जीत की हैट्रिक - पौड़ी जीप टैक्सी यूनियन चुनाव

Pauri Jeep Taxi Union Election पौड़ी जीप टैक्सी यूनियन चुनाव 2024-25 में अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत ने कब्जा कर जीत की हैट्रिक लगाई है. चुनाव में 298 में से 276 सदस्यों ने मतदान में प्रतिभाग किया.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 3, 2024, 7:24 PM IST

कोटद्वारः पौड़ी के कोटद्वार में गढ़वाल जीप टैक्सी समिति जनपद पौड़ी गढ़वाल का वर्ष 2024-25 का चुनाव संपन्न हो गया है. आगामी पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत को 186 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रसाद को मात्र 87 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद मनोज पटवाल ने मेहरबान सिंह को 97 मतों से हराया. सचिव पद पर अविनाश सिंह रावत ने राधा वल्लभ कोटियाल को 89 वोटों से हराया. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर दीप मोहम्मद ने सुशील काला को 86 मतों से हराया है.

गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन का चुनाव रविवार को भारी बारिश के बीच संपन्न हुआ. चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत ने तीसरी बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद अमरदीप रावत ने कहा कि पौड़ी और कोटद्वार में जीप, टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है. वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पौड़ी और कोटद्वार नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाएगा. यूनियन में वाहनों स्वामियों, चालकों, परिचालकों की हर संभव मदद की जाएगी.

अमरदीप रावत ने कहा कि अगले पांच साल जीप टैक्सी वाहन चालकों के हर विकासशील कार्यों के लिए प्रयत्नशील रहकर काम किया जाएगा. साथ ही सभी वाहन चालकों को साथ लेकर यूनियन की प्रगति के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों के लिए संदेश जारी करते हुए मोटर वाहन एमवी एक्ट के तहत सभी नियम कानूनों के दिशा निर्देशों के तहत वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में डोर टू डोर होगा कूड़ा उठान, 20 वाहनों को प्रेमचंद अग्रवाल ने किया रवाना, दिखाई हरी झंडी

कोटद्वारः पौड़ी के कोटद्वार में गढ़वाल जीप टैक्सी समिति जनपद पौड़ी गढ़वाल का वर्ष 2024-25 का चुनाव संपन्न हो गया है. आगामी पांच वर्षों के लिए अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत अध्यक्ष चुने गए हैं. अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत को 186 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी वीरेंद्र प्रसाद को मात्र 87 वोट मिले. उपाध्यक्ष पद मनोज पटवाल ने मेहरबान सिंह को 97 मतों से हराया. सचिव पद पर अविनाश सिंह रावत ने राधा वल्लभ कोटियाल को 89 वोटों से हराया. जबकि कोषाध्यक्ष पद पर दीप मोहम्मद ने सुशील काला को 86 मतों से हराया है.

गढ़वाल जीप टैक्सी यूनियन का चुनाव रविवार को भारी बारिश के बीच संपन्न हुआ. चार पदों के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर अमरदीप रावत ने तीसरी बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर जीतने के बाद अमरदीप रावत ने कहा कि पौड़ी और कोटद्वार में जीप, टैक्सी वाहनों के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है. वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पौड़ी और कोटद्वार नगर निगम को पत्र प्रेषित किया जाएगा. यूनियन में वाहनों स्वामियों, चालकों, परिचालकों की हर संभव मदद की जाएगी.

अमरदीप रावत ने कहा कि अगले पांच साल जीप टैक्सी वाहन चालकों के हर विकासशील कार्यों के लिए प्रयत्नशील रहकर काम किया जाएगा. साथ ही सभी वाहन चालकों को साथ लेकर यूनियन की प्रगति के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने यूनियन के सभी सदस्यों के लिए संदेश जारी करते हुए मोटर वाहन एमवी एक्ट के तहत सभी नियम कानूनों के दिशा निर्देशों के तहत वाहन चलाने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में डोर टू डोर होगा कूड़ा उठान, 20 वाहनों को प्रेमचंद अग्रवाल ने किया रवाना, दिखाई हरी झंडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.