ETV Bharat / state

जेपी पटेल को लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा नहीं, इसलिए बने रहना चाहते हैं विधायक, लोबिन के कथनी-करनी में फर्क: अमर बाउरी - Amar Bauri Exclusive Interview - AMAR BAURI EXCLUSIVE INTERVIEW

Amar Bauri, JP Patel. बीजेपी के विधायक रहते जेपी पटेल कांग्रेस के सिंबल लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. दलबदल को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा न्यायाधिकरण में अपील कर रखी है. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत में अमर बाउरी ने कहा कि जेपी पटेल को लोकसभा चुनाव जीतने का भरोसा नहीं है, इसलिए विधायक बने रहना चाहते हैं. वहीं बाउरी ने लोबिन हेंब्रम को लेकर भी कहा कि अब समय गया गया है कथनी को करनी में बदलने का.

Amar Bauri Exclusive Interview
Amar Bauri Exclusive Interview
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 5:17 PM IST

संवाददाता उपेंद्र कुमार के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की खास बातचीत

रांची: भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर मांडू से विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो कर लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से उम्मीदवार भी बन गए हैं. जेपी पटेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कराने के लिए भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के आवेदन को स्पीकर ने स्वीकार भी कर लिया है. अब विधानसभा न्यायाधिकरण में जेपी पटेल पर दलबदल का मामला चलेगा. झारखंड की राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बात की.

डूबते नाव की सवारी कर जेपी पटेल ने उठाया है आत्मघाती कदम

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि जेपी पटेल पर दलबदल का मामला चलेगा. जेपी पटेल भाजपा के सिंबल पर 2019 में विधायक बने थे, उन्होंने न तो दल से इस्तीफा दिया और न विधायिकी से और कांग्रेस में शामिल हो गए, ऐसे में दलबदल कानून के तहत स्वतः उनकी सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए.

सीता सोरेन का दिया हवाला

उन्होंने कहा कि ट्रायल की कोई आवश्यकता ही नहीं है. अमर बाउरी ने कहा कि बेहतर तो यह होता कि जिस तरह से सीता सोरेन ने भाजपा में शामिल होने से पहले जेएमएम और विधायिकी से इस्तीफा दे दिया था उसी तरह का आचरण, जेपी पटेल को भी करना चाहिए था.

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त नहीं हैं जेपी

अमर बाउरी ने कहा कि दरअसल हजारीबाग लोकसभा सीट से जीत को लेकर जेपी पटेल में कॉन्फिडेंस नहीं है. वह किसी के बहकावे में आकर ट्रैप होकर आत्मघाती कदम उठा लिया है. राज्य में सभी 14 लोकसभा सीट पर NDA की जीत तय है. ऐसे में वह लोकसभा हार के बाद भी छह महीने विधायक बने रहना चाहते हैं.

कथनी के अनुसार करनी साबित करें लोबिन

झामुमो में टूट की शुरुआत बताते हुए अमर बाउरी ने कहा कि ठगबंधन की सरकार के खिलाफ लोबिन हेंब्रम पूर्व में भी अपनी बात मुखरता से उठाते रहे हैं, लेकिन जब जब मौका आता है तो वह सरकार के साथ भी हो जाते हैं. ऐसे में अब, जब राजमहल सीट से लोबिन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है तो वह नामांकन की तिथि आते-आते अपना फैसला बदल न दें, इसकी भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में अब समय आ गया है जब लोबिन अपनी कथनी और करनी को एक समान होने की बात साबित करें.

अमर बाउरी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस मायने में खास होगा कि NDA 400 के पार के होगा और परिवारवाद-वंशवाद की राजनीति में ताबूत की आखिरी कील साबित होगा.

राज्य में अपनी हार देख GIVE UP की स्थिति में है महागठबंधन

चतरा लोकसभा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में तनातनी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि INDIA ब्लॉक ने राज्य में GIVE UP कर दिया है. उनके नेता जनता का मूड समझ चुके हैं. हारे हुए घोड़े पर कोई दांव नहीं लगाता है.

तेजस्वी के मछली खाने वाले बयान पर बोले भाजपा विधायक दल के नेता

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि खाने पीने को लेकर कोई बंदिशें नहीं हैं लेकिन सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों को इसका ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

नोटा ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता, कई सीटों पर हार-जीत के अंतर से अधिक आते रहे नोटा के वोट! - Politicians worried about NOTA

चुनाव की परीक्षा सिर पर लेकिन इंडी के पांच अभ्यर्थी नदारद, कैसे पास करेंगे लोकतंत्र का इम्तिहान, भाजपा बिछा चुकी है बिसात - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को घोषित किया प्रत्याशी, ईटीवी भारत से बात कहते हुए उन्होंने कहा- तीसरी भी जीत पक्की - Lok Sabha Election 2024

जेएमएम का पावर पिक्चर, तस्वीरें खोल रही हैं राज, पिंटू आउट, सुनील श्रीवास्तव इन! क्यों हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Politics

संवाददाता उपेंद्र कुमार के साथ नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की खास बातचीत

रांची: भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर मांडू से विधायक बने जयप्रकाश भाई पटेल कांग्रेस में शामिल हो कर लोकसभा चुनाव में हजारीबाग से उम्मीदवार भी बन गए हैं. जेपी पटेल की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कराने के लिए भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के आवेदन को स्पीकर ने स्वीकार भी कर लिया है. अब विधानसभा न्यायाधिकरण में जेपी पटेल पर दलबदल का मामला चलेगा. झारखंड की राजनीति और लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न मुद्दों पर भाजपा विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बात की.

डूबते नाव की सवारी कर जेपी पटेल ने उठाया है आत्मघाती कदम

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में कहा कि जेपी पटेल पर दलबदल का मामला चलेगा. जेपी पटेल भाजपा के सिंबल पर 2019 में विधायक बने थे, उन्होंने न तो दल से इस्तीफा दिया और न विधायिकी से और कांग्रेस में शामिल हो गए, ऐसे में दलबदल कानून के तहत स्वतः उनकी सदस्यता समाप्त हो जानी चाहिए.

सीता सोरेन का दिया हवाला

उन्होंने कहा कि ट्रायल की कोई आवश्यकता ही नहीं है. अमर बाउरी ने कहा कि बेहतर तो यह होता कि जिस तरह से सीता सोरेन ने भाजपा में शामिल होने से पहले जेएमएम और विधायिकी से इस्तीफा दे दिया था उसी तरह का आचरण, जेपी पटेल को भी करना चाहिए था.

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त नहीं हैं जेपी

अमर बाउरी ने कहा कि दरअसल हजारीबाग लोकसभा सीट से जीत को लेकर जेपी पटेल में कॉन्फिडेंस नहीं है. वह किसी के बहकावे में आकर ट्रैप होकर आत्मघाती कदम उठा लिया है. राज्य में सभी 14 लोकसभा सीट पर NDA की जीत तय है. ऐसे में वह लोकसभा हार के बाद भी छह महीने विधायक बने रहना चाहते हैं.

कथनी के अनुसार करनी साबित करें लोबिन

झामुमो में टूट की शुरुआत बताते हुए अमर बाउरी ने कहा कि ठगबंधन की सरकार के खिलाफ लोबिन हेंब्रम पूर्व में भी अपनी बात मुखरता से उठाते रहे हैं, लेकिन जब जब मौका आता है तो वह सरकार के साथ भी हो जाते हैं. ऐसे में अब, जब राजमहल सीट से लोबिन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है तो वह नामांकन की तिथि आते-आते अपना फैसला बदल न दें, इसकी भी संभावना बनी रहती है. ऐसे में अब समय आ गया है जब लोबिन अपनी कथनी और करनी को एक समान होने की बात साबित करें.

अमर बाउरी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव इस मायने में खास होगा कि NDA 400 के पार के होगा और परिवारवाद-वंशवाद की राजनीति में ताबूत की आखिरी कील साबित होगा.

राज्य में अपनी हार देख GIVE UP की स्थिति में है महागठबंधन

चतरा लोकसभा सीट को लेकर राजद और कांग्रेस में तनातनी के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि INDIA ब्लॉक ने राज्य में GIVE UP कर दिया है. उनके नेता जनता का मूड समझ चुके हैं. हारे हुए घोड़े पर कोई दांव नहीं लगाता है.

तेजस्वी के मछली खाने वाले बयान पर बोले भाजपा विधायक दल के नेता

भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता और झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि खाने पीने को लेकर कोई बंदिशें नहीं हैं लेकिन सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगों को इसका ख्याल रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

नोटा ने बढ़ाई राजनीतिक दलों की चिंता, कई सीटों पर हार-जीत के अंतर से अधिक आते रहे नोटा के वोट! - Politicians worried about NOTA

चुनाव की परीक्षा सिर पर लेकिन इंडी के पांच अभ्यर्थी नदारद, कैसे पास करेंगे लोकतंत्र का इम्तिहान, भाजपा बिछा चुकी है बिसात - Lok Sabha Election 2024

झामुमो ने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा को घोषित किया प्रत्याशी, ईटीवी भारत से बात कहते हुए उन्होंने कहा- तीसरी भी जीत पक्की - Lok Sabha Election 2024

जेएमएम का पावर पिक्चर, तस्वीरें खोल रही हैं राज, पिंटू आउट, सुनील श्रीवास्तव इन! क्यों हो रही है चर्चा, पढ़ें रिपोर्ट - Jharkhand Politics

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.