मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा के क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है.अमर अग्रवाल के मुताबिक राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बनाई थी. जिसे देखने के बाद अब यही लग रहा है कि भगवान खुद नहीं चाहते थे कि कुछ लोग उनके दर्शन करें.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एक अद्भुत पल : बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने राहुल गांधी के बयान लेकर कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया में हिंदु रहते हैं. उनका वर्षों का स्वप्न था कि भगवान राम अपने गर्भ गृह में प्रतिष्ठित हो.जब वो काम हुआ तो पूरा देश और दुनिया ने उस गौरवशाली क्षण को देखा.
''जब इनको निमंत्रण दिया तो उन्होंने मना कर दिया.शायद इनके भाग्य में नहीं होगा. भगवान राम नहीं चाहते शायद राहुल गांधी राम लला के दर्शन करें. उस पर तीखी टिप्पणी करना जनता उल्टा नाराज हो रही है.''- अमर अग्रवाल,क्लस्टर प्रभारी कोरबा
क्या था राहुल गांधी का बयान : आपको बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़ में है. कोरबा में राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था. जिसमें उन्होने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में OBC, दलित, आदिवासियों को नहीं बुलाया गया.वहां बड़े-बड़े पूंजीपति और फिल्म स्टार्स को बुलाया गया था.
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर अमर अग्रवाल ने भी बड़ा बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता से पहले पांच सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होगी. कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर केंद्रीय नेतृत्व को जानकारी भेज दी गई है.