अलवर. राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन आज यूनिवर्सिटी के नए भवन होगा. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और वन मंत्री संजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इसको लेकर विश्विद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार आशुतोष शर्मा ने बताया कि राज्यपाल व डिप्टी सीएम मत्स्य विश्वविद्यालय के नए भवन में बने संविधान पार्क का लोकार्पण करेंगे. वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
आशुतोष शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अलवर मत्स्य यूनिवर्सिटी परिसर में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र सड़क मार्ग से होते हुए 12 बजे हल्दीना स्थित यूनिवर्सिटी परिसर पहुंचेंगे. विश्वविधालय परिसर में कलराज मिश्र द्वारा छात्रों को डिग्री दी जाएगी और संविधान पार्क का लोकार्पण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें - अलवर: उमंग 2020 की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन
आशुतोष शर्मा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में पिछले तीन सत्रों की 1 लाख 39 हजार 491 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही 120 पीएचडी की उपलब्धियां भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई में अव्वल 116 छात्र-छात्राओं गोल्ड मेडल, 16 को रजत और 3 को कुलाधिपति अवार्ड दिया जाएगा. वहीं, मत्स्य विश्वविद्यालय का नया भवन अलवर जिले के हल्दीना गांव में बनाया गया है. विश्विद्यालय के नए परिसर में पिछले 1 साल में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. अलवर मे मत्स्य विश्वविद्यालय के संचालन के बाद पहली बार यह मौका है, जब दीक्षांत समारोह का आयोजन मत्स्य विश्वविद्यालय की परिसर में किया जाएगा.