अलवर : जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बगड़ तिराहा थाना पुलिस ने सोमवार को इलाके में दबिश देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए. वहीं, पुलिस की जांच के दौरान मोबाइल से अश्लील वीडियो व फोटो भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
रामगढ़ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में एंटी वायरस अभियान जारी है. इस अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर ने थाना अधिकारी श्यामलाल मीणा को सूचना दी कि मोरका बास के पास एक गांव में दो व्यक्ति पेड़ के नीचे बैठकर मोबाइल से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस सूचना पर थाना अधिकारी ने टीम का गठन किया गया और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देख दोनों बदमाश मौके से भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों युवकों को दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें - साइबर ठग गैंग के चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, बुजुर्ग से की थी लाखों की ठगी - cyber crime in dholpur
वहीं, मौके पर आरोपियों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें ठगी के सबूत मिले. रामगढ़ डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने पांचों मोबाइल को जब्त कर लिया और आरोपियों को थाने में लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. रामगढ़ डीएसपी ने आगे बताया कि दोनों आरोपियों की शिनाख्त साजिद (25) और आमिर (20) के रूप में हुई है. ये दोनों लोगों के साथ सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो व फोटो साझा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
उन्होंने कहा कि नए कानून के तहत साइबर फ्रॉड करने वाले ठगों ने लोगों के साथ ठगी कर जमीन, जायदाद व मकान बनाए हैं, तो उन्हें सीज किया जा सकता है. दोनों आरोपियों के पास से भी ऐसी कोई जानकारी मिलती है, तो कानून के तहत आगे कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - डीग में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत 17 साइबर ठग गिरफ्तार - OPERATION ANTI VIRUS
डीएसपी ने बताया कि लगातार साइबर फ्रॉड में लिप्त संदिग्ध क्षेत्र में स्थानीय लोगों व पुलिस की ओर से भी समझाइश की जा रही है. स्थानीय लोगों के माध्यम से युवाओं से इस गलत दलदल में न फंसने की अपील की गई है. वहीं, अपील के बाद भी यदि कोई व्यक्ति इसमें लिप्त पाया जाता है, तो स्थानीय लोग पुलिस को ऐसे लोगों की जानकारी देंगे. जिस पर पुलिस प्रभावी कार्रवाई करेगी.