ETV Bharat / state

पुलिस ने ठगी के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार, करोड़ों की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड है आरोपी - Cyber fraud - CYBER FRAUD

अलवर पुलिस ने 1 साल से फरार साइबर ठग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर करोंड़ों की ठगी का आरोप है. पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है.

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 7:59 PM IST

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर : गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी मास्टरमाइंड पिछले 1 साल से फरार चल रहा था. थानाधिकारी मुकेश ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से विभिन्न एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक एटीएम, एक स्वाइप मशीन, लग्जरी कार और नकदी बरामद की थी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वह कमीशन पर काम करते हैं. मुख्य मास्टरमाइंड और लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश राहुल और याहया खान है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उनके द्वारा एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि एटीएम से निकालकर याहया खान को दी थी. इसके बाद लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी याहया खान(29) निवासी डीग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है

इसे भी पढ़ें-साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध 785 नंबरों को कराया ब्लॉक - Alwar police took action

500 रुपए में लेते थे एटीएम : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ईमित्र और बैंक बीसी पर ले जाकर पहले उनका खाता खुलवाते थे, जिसमें वह खुद का फोन नंबर ऐड करवाते थे. एटीएम इशू होने के बाद प्रतिदिन कार्ड धारक को 500 रुपए दिए जाते थे. आरोपी विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते थे और इन खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर कर एटीएम के जरिए निकाल लेते थे.

5 प्रतिशत देते थे कमीशन : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने वाले लड़कों को 5% कमीशन दिया जाता है. ये लड़के एटीएम के पास ही खड़े रहते थे और जैसे ही कोई ऑनलाइन ठगी का कोई शिकार फंसता था. मास्टरमाइंड एटीएम के पास खड़े लड़कों को तुरंत पैसै निकालने के लिए फोन कर देते थे. आरोपी एक एटीएम से प्रतिदिन 2 से 5 लाख का ट्रांजैक्शन करते थे.

साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार (ETV Bharat Alwar)

अलवर : गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी मास्टरमाइंड पिछले 1 साल से फरार चल रहा था. थानाधिकारी मुकेश ने बताया कि 11 जनवरी 2023 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से विभिन्न एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक एटीएम, एक स्वाइप मशीन, लग्जरी कार और नकदी बरामद की थी.

थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया था कि वह कमीशन पर काम करते हैं. मुख्य मास्टरमाइंड और लोगों से ठगी करने वाला शातिर बदमाश राहुल और याहया खान है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि उनके द्वारा एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि एटीएम से निकालकर याहया खान को दी थी. इसके बाद लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी याहया खान(29) निवासी डीग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि राहुल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है

इसे भी पढ़ें-साइबर ठगों के खिलाफ अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध 785 नंबरों को कराया ब्लॉक - Alwar police took action

500 रुपए में लेते थे एटीएम : पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ईमित्र और बैंक बीसी पर ले जाकर पहले उनका खाता खुलवाते थे, जिसमें वह खुद का फोन नंबर ऐड करवाते थे. एटीएम इशू होने के बाद प्रतिदिन कार्ड धारक को 500 रुपए दिए जाते थे. आरोपी विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाते थे और इन खातों में ठगी के पैसे ट्रांसफर कर एटीएम के जरिए निकाल लेते थे.

5 प्रतिशत देते थे कमीशन : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एटीएम से पैसे निकालने वाले लड़कों को 5% कमीशन दिया जाता है. ये लड़के एटीएम के पास ही खड़े रहते थे और जैसे ही कोई ऑनलाइन ठगी का कोई शिकार फंसता था. मास्टरमाइंड एटीएम के पास खड़े लड़कों को तुरंत पैसै निकालने के लिए फोन कर देते थे. आरोपी एक एटीएम से प्रतिदिन 2 से 5 लाख का ट्रांजैक्शन करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.