ETV Bharat / state

अलवर पुलिस ने 9 गोवंश कराए मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार - Cow Smuggling - COW SMUGGLING

अलवर में 9 गोवंश तस्करी कर हरियाणा ले जाई जा रही थी. सूचना पर गो सेवकों ने पुलिस के सहयोग से गायों को मुक्त कराया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य आरोपी फरार हो गए.

COW SMUGGLING
अलवर पुलिस ने 9 गोवंश कराए मुक्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 12:57 PM IST

अलवर पुलिस ने 9 गोवंश कराए मुक्त

अलवर. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर देर रात को गायों की तस्करी कर ले जाई जा रही थी. राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ पुलिस और गोसेवकों ने संयुक्त कार्रवाई कर गोवंशों से भरी दो पिकअप को जब्त कर एक गो-तस्कर को पकड़ा है. अंधेरे का फायदा उठाकर शेष गोतस्कर फरार हो गए. सभी गायों को भौरंगी धाम गोशाला भिजवाया गया है.

गोसेवक प्रशांत पण्डित ने बताया कि शनिवार की अलसुबह दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूचना मिली की दो पिकअप गाड़ियों में गायों की तस्करी कर हरियाणा मेवात ले जाई जा रही है. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पिकअप गाड़ियों को रुकवाकर चेक किया तो दोनों में गोवंश भरे मिले. साथ ही एक गो-तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पिकअप में कुल 9 गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें पुलिस की सहायता से राजगढ़ कस्बे में स्थित भौरंगी धाम गोशाला पहुंचाया गया है. साथ ही गोतस्कर को लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मरीजों की जान से खिलवाड़, डॉक्टर की बजाए नर्सिंगकर्मी कर रहे हैं इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा - Hospital Negligence

डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि गोवंशों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को खाली करवाकर एक पिकअप को राजगढ़ पुलिस व दूसरी पिकअप को लक्ष्मणगढ़ पुलिस ले गई है. भौरंगी धाम गोशाला के गौ सेवकों की ओर से तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़कर कई सारी कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. ताकि फरार आरोपियों के बारे में पता चल सके. साथ ही जानकारी जुटाई जाएगी कि गोवंश कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे.

गो तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन तस्कर पुलिस कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे है. पिछले दिनों किशनगढ़बास में गोवंश की तस्करी का मामला भी सामने आया था. प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. सरकार की ओर से गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन तस्कर उससे बाज नहीं आ रहे हैं. दो दिन पहले भिवाड़ी के खुशखेड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

अलवर पुलिस ने 9 गोवंश कराए मुक्त

अलवर. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर देर रात को गायों की तस्करी कर ले जाई जा रही थी. राजगढ़, लक्ष्मणगढ़ पुलिस और गोसेवकों ने संयुक्त कार्रवाई कर गोवंशों से भरी दो पिकअप को जब्त कर एक गो-तस्कर को पकड़ा है. अंधेरे का फायदा उठाकर शेष गोतस्कर फरार हो गए. सभी गायों को भौरंगी धाम गोशाला भिजवाया गया है.

गोसेवक प्रशांत पण्डित ने बताया कि शनिवार की अलसुबह दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सूचना मिली की दो पिकअप गाड़ियों में गायों की तस्करी कर हरियाणा मेवात ले जाई जा रही है. जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पिकअप गाड़ियों को रुकवाकर चेक किया तो दोनों में गोवंश भरे मिले. साथ ही एक गो-तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पिकअप में कुल 9 गोवंश भरे हुए थे, जिन्हें पुलिस की सहायता से राजगढ़ कस्बे में स्थित भौरंगी धाम गोशाला पहुंचाया गया है. साथ ही गोतस्कर को लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : मरीजों की जान से खिलवाड़, डॉक्टर की बजाए नर्सिंगकर्मी कर रहे हैं इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा - Hospital Negligence

डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि गोवंशों से भरी दो पिकअप गाड़ियों को खाली करवाकर एक पिकअप को राजगढ़ पुलिस व दूसरी पिकअप को लक्ष्मणगढ़ पुलिस ले गई है. भौरंगी धाम गोशाला के गौ सेवकों की ओर से तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़कर कई सारी कार्रवाई की गई है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. ताकि फरार आरोपियों के बारे में पता चल सके. साथ ही जानकारी जुटाई जाएगी कि गोवंश कहां से लेकर आए थे और कहां लेकर जा रहे थे.

गो तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन तस्कर पुलिस कार्रवाई के बाद भी बाज नहीं आ रहे है. पिछले दिनों किशनगढ़बास में गोवंश की तस्करी का मामला भी सामने आया था. प्रशासन की ओर से कार्रवाई कर दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. सरकार की ओर से गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन तस्कर उससे बाज नहीं आ रहे हैं. दो दिन पहले भिवाड़ी के खुशखेड़ा में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.