अलवर: जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ल पदभार संभालने के बाद पहले ही दिन एक्शन मोड में दिखाई दी. उन्होंने सोमवार सुबह ही अलवर शहर में घूम कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. कई समय से अलवर की सफ़ाई व्यवस्था चरमरा रही थी. इसी के चलते जिला कलेक्टर ने एक दिन पहले अपनी प्राथमिकता में भी अलवर शहर की स्वच्छता को रखा था.
कलेक्टर शुक्ल सुबह अलवर शहर में निकली, उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे कूड़े के ढेर देखकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को ठीक किया जाए. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी पीड़ा सुनी और जल्द ही अलवर को स्वच्छ बनाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने लोगों से भी अपील की वे भी शहर को स्वच्छ रखने में प्रशासन व नगर निगम की मदद करें. साथ ही सुबह आने वाले ऑटो टिपर में ही अपने कचरे को डालें, जिससे कि शहर में गंदगी ना हो.
उन्होंने निगम के अधिकारियों को प्लास्टिक उपयोग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पर अधिकारियों ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी मुहिम के चलते कई किलो पॉलिथीन भी जब्त गई है. जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने होप सर्कस पर जगह चिह्नित कर एक पब्लिक टॉयलेट बनाने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखें और बाजार की छोटी गलियों में ऑटो टिपर नहीं जा सकता, लेकिन कुछ स्थानों को चिन्हित कर वहां निगम की ओर से कचरा पात्र रखवाए जाए.