ETV Bharat / state

बक्सर में बिस्मिल्लाह खान महोत्सव का आयोजन, अल्ताफ राजा के गानों पर झूमेंगे जिलावासी - बक्सर में सांस्कृतिक कार्यक्रम

Bismillah Khan Mahotsav 2024: बक्सर में 21 फरवरी को बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 2024 का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है. जिले के डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल यह आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 4:34 PM IST

बक्सर: भारत रत्न और विश्व विख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की याद में बिहार के बक्सर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम बिस्मिल्लाह खां महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी. इस दौरान बॉलीवुड के नामी गायक अल्ताफ राजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

21 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित: मिली जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी को बक्सर जिला प्रशासन के सौजन्य से बिस्मिल्लाह खान की जन्मभूमि डुमरांव प्रखंड में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रखंड के +2 राज हाई स्कूल डुमरांव में किया जाएगा. इस महोत्सव के मौके पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

देश के नामचीन कलाकार लेंगे हिस्सा: इस बाबत बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, ''इस महोत्सव में देश के नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे. डीएम ने कहा कि चुकी यह महोत्सव भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सम्मान में हो रहा है, इसलिए उनके परिवार जनों को भी सादर आमंत्रित किया गया है.''

अंतिम चरण में चल रही तैयारियां: बताया जा रहा कि इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव की सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. इस बीच जिलावासियों में अल्ताफ राजा के गानों को लाइव सुनने के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है.

शाम 5 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत: कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी मनोरम प्रस्तुति का प्रदर्शन किया जाएगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की शुरुआत 5:15 बजे अपराहन से किया जाएगा. जहां बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा अपने गानों से जिलावासियों के बीच समां बांधेंगे.

इन कार्यक्रमों का किया गया आयोजन: बताया जा रहा कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के बाद नवेंदु भट्टाचार्य (गजल गायक), अल्ताफ राजा (बॉलीवुड गायक) द्वारा की जाएगी. जिसके बाद बच्चा नसीम कौसर की कव्वाली, नीतू कुमारी नवगीत की लोक गीत लोगों को सुनाई जाएगी. इसके अलावा मगध संगीत संस्थान (पटना) द्वारा भी अपनी मनोरम प्रदर्शन की प्रस्तुति दी जाएगी.

इसे भी पढ़े- बिस्मिल्लाह खां : शहनाई के सुरों से जीता जहां, बिहार के बक्सर में मिली उपेक्षा

बक्सर: भारत रत्न और विश्व विख्यात शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की याद में बिहार के बक्सर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कार्यक्रम बिस्मिल्लाह खां महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी. इस दौरान बॉलीवुड के नामी गायक अल्ताफ राजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

21 फरवरी को कार्यक्रम आयोजित: मिली जानकारी के अनुसार, 21 फरवरी को बक्सर जिला प्रशासन के सौजन्य से बिस्मिल्लाह खान की जन्मभूमि डुमरांव प्रखंड में उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव 2024 का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रखंड के +2 राज हाई स्कूल डुमरांव में किया जाएगा. इस महोत्सव के मौके पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

देश के नामचीन कलाकार लेंगे हिस्सा: इस बाबत बक्सर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, ''इस महोत्सव में देश के नामचीन कलाकार हिस्सा लेंगे. डीएम ने कहा कि चुकी यह महोत्सव भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के सम्मान में हो रहा है, इसलिए उनके परिवार जनों को भी सादर आमंत्रित किया गया है.''

अंतिम चरण में चल रही तैयारियां: बताया जा रहा कि इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के सुविख्यात कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन हेतु मौका दिया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से उस्ताद बिस्मिल्लाह खां महोत्सव की सारी तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. इस बीच जिलावासियों में अल्ताफ राजा के गानों को लाइव सुनने के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है.

शाम 5 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत: कार्यक्रम के आरंभ में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी मनोरम प्रस्तुति का प्रदर्शन किया जाएगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की शुरुआत 5:15 बजे अपराहन से किया जाएगा. जहां बॉलीवुड गायक अल्ताफ राजा अपने गानों से जिलावासियों के बीच समां बांधेंगे.

इन कार्यक्रमों का किया गया आयोजन: बताया जा रहा कि कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के बाद नवेंदु भट्टाचार्य (गजल गायक), अल्ताफ राजा (बॉलीवुड गायक) द्वारा की जाएगी. जिसके बाद बच्चा नसीम कौसर की कव्वाली, नीतू कुमारी नवगीत की लोक गीत लोगों को सुनाई जाएगी. इसके अलावा मगध संगीत संस्थान (पटना) द्वारा भी अपनी मनोरम प्रदर्शन की प्रस्तुति दी जाएगी.

इसे भी पढ़े- बिस्मिल्लाह खां : शहनाई के सुरों से जीता जहां, बिहार के बक्सर में मिली उपेक्षा

Last Updated : Feb 20, 2024, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.