रांचीः राजधानी रांची के खलारी इलाके में रंगदारी वसूलने के लिए आगजनी और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह के द्वारा पिछले एक महीने में कई आगजनी और फायरिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया था.
आगजनी कर फैला रहा था दहशत
रांची पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि रांची के खलारी और चतरा जिले के पिपरवार थाना के आसपास वाले इलाके में पिछले 1 महीने के दौरान गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद आलोक गिरोह ने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. इसी दौरान खलारी पुलिस को यह सूचना मिली कि आगजनी की घटना में शामिल एक अपराधी बंटी कुमार हुटाप मोड़ के पास देखा गया है. जानकारी मिलने के बाद स्पेशल टीम में शामिल पुलिसकर्मी एक्टिव हुए और हुटाप कब्रिस्तान के पास से बंटी कुमार को धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
अपराधी ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी
आलोक गैंग का कुख्यात अपराधी बंटी कुमार ने गिरफ्तार होने के बाद अपने सभी साथियों के नाम बताए हैं जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है. पुलिस के सामने बंटी कुमार ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
आलोक गैंग के गहरे राज बताए
पुलिस के पूछताछ में अपराधी ने बताया कि 10 से 12 अपराधियों ने मिलकर आलोक गैंग नामक एक आपराधिक गुट बनाया है. आलोक गैंग के नाम से ही खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, केरेडारी, बुढ़मू और उसके आसपास के क्षेत्र में जान से मारने और गाड़ी जलाने की धमकी देकर रंगदारी मांगी जा रही है. बंटी कुमार ने स्वीकार किया है कि 29 नवंबर को एक वाहन और 22 दिसंबर को तीन हाइवा को आग के हवाले करने की घटना में वह भी शामिल था.
ये भी पढ़ें-
पुलिस के रडार पर कई आपराधिक गिरोह, आगजनी करने वालों पर रखी जा रही खास नजर - CRIMINALS IN PALAMU