पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सिविल अस्पताल में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर कार्यरत एनेस्थीसिया के डॉक्टर सुरजीत पर नियमों को ताक पर रखकर निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करने का आरोप लगा है. वहीं, नियमों की बात करें तो डॉक्टर सरकारी अस्पताल के अलावा कहीं और प्रैक्टिस नहीं कर सकते. लेकिन इन डॉक्टर साहब ने सभी नियमों को ठेंगा दिखाते हुए एक नहीं बल्कि कई अस्पतालों में प्रैक्टिस शुरू की हुई थी.
ड्यूटी पर लेट पहुंचने का आरोप: जब डॉक्टर सुरजीत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. वहीं, डॉक्टर सुरजीत पर सिविल अस्पताल में ड्यूटी पर लेट पहुंचने का भी आरोप है.
मामले पर क्या बोले CMO: जब इस पूरे मामले के बारे में पानीपत के सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा से बीतचीत की गई तो उन्होंने कहा कि "वह इस बारे में उच्च अधिकारियों को लिखेंगे और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच में अगर कोई अस्पताल का कोई कर्मचारी भी शामिल पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. साथ में जिस हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रैक्टिस कर रहे थे, उस पर भी संज्ञान लिया जाएगा. सरकार की नोकरी करने वाले डॉक्टर की ड्यूटी 24 घंटे सातों दिन होती है. वह किसी अन्य अस्पताल में प्रैक्टिस नहीं कर सकता".
ये भी पढ़ें: स्कूल वैन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, महिला टीचर सहित पांच बच्चे घायल - Truck Hits School Van Jind