धनबादः कोयलांचल में मारपीट का एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है. मारपीट के इस वीडियो को लेकर इलाके की सियासी हवा गर्म हो गयी है. क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा एक पार्टी के ऊपर इस मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं इस वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि ये वीडियो मंगवार की है, जिसपर फिलहाल कोई शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत आती है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी.
इस वायरल वीडियो को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार ने भाजपा के साथ साथ अन्य दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बात की. इस पर भाजपा सांसद ढुल्लू महतो से भी पूछा गया. उन्होंने कहा कि कोई वीडियो नहीं, मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इतना कहकर ढुल्लू महतो वहां से निकल गए.
वहीं बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो से भी वायरल वीडियो को लेकर बातचीत की गई. उन्होंने कहा कि इस वीडियो की जानकारी मुझे नहीं है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा कि चुनाव हारने को लेकर धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और उनके बड़े भाई भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो घबरा गए हैं. इसलिए लोगों के साथ मारपीट कर रहे हैं.
वहीं इसको लेकर एसएसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि यह वीडियो मिली कल थी. अगर वीडियो से संबंधित कोई भी शिकायत थाना में करते हैं तो जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं कांग्रेस से बाघमारा प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने फोन पर हुई बातचीत में वायरल वीडियो को लेकर ईटीवी भारत से कहा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोंचे वाली कहावत चरितार्थ होती है. बहरहाल इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ें- निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा समर्थक आपस में भिड़े, मतदाता पर्ची बांटने को लेकर विवाद
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या में 153 में मतदाताओं ने वोट का किया बहिष्कार
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जमीन की रसीद नहीं कटने के कारण 4 घंटे तक बूथ पर रहा सन्नाटा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान