वाराणसी: बनारस के शिवपुर इलाके की एक छात्रा ने एक गेस्ट हाउस में शराब पिलाकर गैंगरोप किए जाने का आरोप लगाई है. पीड़ित ने पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता ने इस मामले में शिवपुर थाने पर आरोप लगाया कि, शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन ने लापरवाही पर शिवपुर एसओ से जवाब मांगा है. वहीं इस मामले को महिला थानाध्यक्ष से जांच करा कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि, बड़ागांव थाना इलाके की रहने वाली छात्रा का आरोप है कि, उसके परिचित दो छात्रों ने उसे शिवपुर के एक गेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया था. वहां वह अपनी सहेली के साथ गई. दोनों परिचित छात्रों ने उसे जबरन शराब पिलाई. और फिर गैंगरेप किया. वह अपनी शिकायत लेकर शिवपुर थाने पहुंची तो पुलिस ने सुनवाई नहीं की. जिसके बाद वह किसी तरह हिम्मत जुटाकर पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंची. और पुलिस कमिश्नर को आपबीती सुनाया.
वहीं इस पूरे मामले पर बात करते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन ने कहा कि, प्रकरण सामने आया है. महिला थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के लिए कहा गया है. वहीं पीड़ित का आरोप है कि, उनकी शिवपुर थाने पर सही ढंग से सुनवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले में एसीपी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे. उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.