नई दिल्ली: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की. इस दौरान एलजी सक्सेना ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जीत की बधाई दी.
राजनिवास में उपराज्यपाल से मुलाकात करने वाले नवनिर्वाचित सदस्यों में नॉर्थ ईस्ट लोकसभा सीट से मनोज तिवारी, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से योगेंद्र चांदोलिया, दक्षिणी दिल्ली से रामवीर सिंह बिधूड़ी, वेस्ट दिल्ली से कमलजीत सहरावत और चांदनी चौक सीट से प्रवीण खंडेलवाल शामिल रहे. एलजी ने सभी सदस्यों के साथ दिल्ली से जुड़े कई मसलों पर चर्चा भी की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह दिल्ली को और बेहतर शहर बनाने की दिशा में पूरा सहयोग करेंगे.
बता दें, दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा तीसरी बार काबिज हुई है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने 'इंडिया गठबंधन' के तहत मिलकर चुनाव लड़ा था. बावजूद इसके दोनों पार्टियों में से एक भी प्रत्याशी जीत हासिल नहीं कर पाया. दिल्ली की जनता ने 'इंडिया गठबंधन' को पूरी तरह से नकार दिया है. दिल्ली की सातों सीटों पर तीनों पार्टियों को मिले वोटिंग पर्सेंटज की बात करें तो इस बार कांग्रेस और आप को मिलाकर 18.51 फीसदी वोट हासिल हुए हैं. जबकि बीजेपी को 54.35 पर्सेंट वोट मिले हैं.
हालांकि, पिछले 2019 के मुकाबले इस बार बीजेपी का वोट पर्सेंट में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, कांग्रेस-आप पार्टी के वोट पर्सेंटज को मिलाकर 'इंडिया गठबंधन' को मिले कुल वोट प्रतिशत 42.68 फीसदी है. बीजेपी को इन दोनों के वोटिंग पर्सेंटेज को मिलाने के बाद करीब 12 फीसदी ज्यादा हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें: