अलीगढ़ : थाना क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी से जाने वाला बाईपास रोड काफी क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक खूनी सड़क है, क्योंकि यहां पर रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं. बीते वर्ष में तकरीबन 10 से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वर्ष अब तक 4 से 5 लोगों की जान जा चुकी है. फिलवक्त यहां स्मार्ट सिटी के तहत काम चल रहा है. इसके तहत सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. ट्रैफिक लाइट, पार्क, डिवाइडर, फुटपाथ, लाइटिंग आदि लगाई जा रही हैं.
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पटवारी का नगला से दिल्ली के लिए बाईपास घनी आबादी से निकल रहा है जो तकरीबन सात किलोमीटर लंबा है. यहां की सड़क काफी लंबे समय से टूटी हुई है. बरसात के दिनों में सड़कों के इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिसकी वजह से जानलेवा दुर्घटनाएं होती हैं. कुछ दिन पहले पटवारी के नागला पुलिस चौकी के पास बाइक से गिरकर गर्भवती महिला ट्रक के पहिए की चपेट आ गई थी. महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी.
स्थानीय निवासी परवेज खान का कहना है कि यह एक खूनी रोड है, क्योंकि यहां पर रोजाना सड़क दुर्घटना होती हैं. पिछले वर्षों में तकरीबन 10 से 12 लोगों और इस वर्ष अब तक 4-5 लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क निर्माण के लिए कई दफा डीएम, गवर्नर और मुख्यमंत्री को पत्र लिखे गए, लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
समीर अली बताते हैं कि 15 साल पहले तकरीबन 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कराया गया था. अब इस सड़क पर हैवी ट्रैफिक है. बड़े-बड़े ट्रक चलते हैं जिसकी वजह सड़क बेहद खराब हो गई है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसकी वजह से जलभराव होने पर दुर्घटनाएं होती हैं. फिलवक्त कुछ स्थानीय लोगों ने चंदा लगाकर सड़क के गड्ढों को भरवाया है.
यह भी पढ़ें : सड़क निर्माण के लिए विधायक और पार्षद को मिला जनता का समर्थन