अलीगढ़: गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला बिखरू की नहर में शनिवार सुबह मृत गो अवशेषों दिखने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नहर के पास पहुंच गए और तस्करों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों की मांग पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाकर जांच कराने की मांग रखी. इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी ने पहुंच कर पशु अवशेषों के नमूने भरे.
मामला गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नगला बिखरू का है. शनिवार को गांव के बाहर से निकल रही नहर के पानी में गोवंश मिलने की सूचना मिली थी. इसकी सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण और हिंदूवादी संगठनों मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण पशुओं की तस्करी करने वाले गो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. इसके बाद मौके पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देकर शांत कराया.
क्षेत्राधिकारी इगलास राजीव राजीव द्विवेदी ने बताया कि शनिवार सुबह थाना गोंडा क्षेत्र के गांव नगला बिखरू में कुछ मृत पशुओं के अवशेष पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी. मौके पर जानकारी की गई.पता चला कि खाली प्लॉट के अंदर भरे पानी में मृत पशुओं के कुछ अवशेष पड़े थे. लोग गो वंश के अवशेष होने व तस्करी की आशंका जता रहे थे. इस पर पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर अवशेषों की सैंपलिंग करा दी गई है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : गोवध व गो तस्करी को लेकर पुलिस सख्त, यूपी डीजीपी ने कहा-अभियान चलाकर की गई कार्रवाई