अलीगढ़: भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोगों का जनजीवन प्रभावित होता दिखाई दे रहा है और गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में राहत के लिए अलीगढ़ में नगर निगम ने शहर के व्यस्ततम चौराहे पर गाड़ी से पानी की बौछार कराई है, जिससे लोगों ने सुकून महसूस किया.
![Aligarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-05-2024/up-ali-01-aligarh-municipal-council-vis-byte-10052_20052024145731_2005f_1716197251_181.jpg)
बता दें कि पिछले कई दिनों से अलीगढ़ में तापमान बढ़ा हुआ है, जिससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में अलीगढ़ नगर निगम ने पहल करते हुए क्वार्सी चौराहे पर अपनी स्मोक गन मशीन के जरिए पानी की बौछार कराई जिससे चौराहे से गुजरने वाले लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने नगर निगम की सराहना भी की.
![Aligarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-05-2024/up-ali-01-aligarh-municipal-council-vis-byte-10052_20052024145731_2005f_1716197251_924.jpg)
राहगीर निदा ने बताया कि भीषण गर्मी में इतना करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. राह चलते लोगों के ऊपर पानी की बौछार आने से बहुत अच्छा लग रहा है. इसे थोड़ा ठंडक का भी एहसास हो रहा है. इसलिए बहुत ही अच्छा लग रहा है.
![Aligarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-05-2024/up-ali-01-aligarh-municipal-council-vis-byte-10052_20052024145731_2005f_1716197251_627.jpg)
इस दौरान राहगीर करन ने बताया कि इस समय शहर के क्वार्सी इलाके में नगर निगम के द्वारा स्मोक गन मशीन से पानी की बौछार की जा रही है. इससे बहुत आनंद मिल रहा है. गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल रही है. इतनी भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास हो रहा है.
![Aligarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-05-2024/up-ali-01-aligarh-municipal-council-vis-byte-10052_20052024145731_2005f_1716197251_1106.jpg)
ये भी पढ़ेंः यूपी में हफ्तेभर पहले आएगा मानसून; इस सीजन अच्छी बारिश के आसार, पिछले साल से 20% ज्यादा