ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में एक प्रत्याशी ऐसा, जिसने सांसद बनने के बाद शुरू की पढ़ाई, हो गए ग्रेजुएट - Aligarh Lok Sabha Seat - ALIGARH LOK SABHA SEAT

सांसद ने 2020 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) से इंटर की परीक्षा पास की. वहीं, स्नातक की परीक्षा 2023 में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी से पास की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 6:46 PM IST

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते भाजपा सांसद और प्रत्याशी सतीश गौतम.

अलीगढ़: Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए सांसद सतीश गौतम के परिवार की संपत्ति पिछले 10 साल में तीन गुना बढ़ गई. उनके परिवार की संपत्ति में 10.85 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.

2014 में पूरे परिवार के पास 5.21 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति थी. अब 16.06 करोड़ रुपए पहुंच गई. सांसद सतीश गौतम की खुद के साथ पत्नी मीनाक्षी गौतम की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है.

सांसद सतीश गौतम ने इस बार शपथ पत्र में बेटे रक्षक गौतम और रजत गौतम की संपत्ति को शामिल नहीं किया है. बताया जा रहा है कि उनके बालिग होने के चलते जानकारी नहीं दी गई है. सांसद के पास 81 लाख की चल संपत्ति व पत्नी के पास 1.35 करोड़ रुपए हैं.

सांसद और पत्नी पर 4.75 करोड़ का कर्ज भी बढ़ा है. नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी और सांसद सतीश गौतम ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. सांसद के पास 15 लाख रुपए के वाहन हैं. वहीं अचल संपत्ति के रूप में सांसद सतीश गौतम के पास अलीगढ़ में फ्लैट, दुकान, भूखंड के साथ ही दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में आवास भी है. संसद के पास एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी है.

हालांकि, संसद की संपत्ति में जहां तीन गुना इजाफा हुआ तो वहीं उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता में भी इजाफा किया. 2019 के लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान सांसद सतीश गौतम ने शपथ पत्र में खुद को हाईस्कूल पास बताया था. 51 साल के सतीश गौतम 1988 में मथुरा के पटलोनी में श्री कृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

इसके बाद सन 2020 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) से इंटर की परीक्षा पास की. वहीं, स्नातक की परीक्षा 2023 में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी से पास की है. सांसद ने हाईस्कूल करने के बाद 32 साल के बाद इंटर व ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की है.

नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में सांसद ने संपत्ति के साथ शैक्षिक योग्यता का भी खुलासा किया. वहीं, सांसद की अचल संपत्ति यानी जमीन जायदाद में तो साल दर साल इजाफा हुआ है. सांसद सतीश गौतम की पत्नी भी करोड़पति हैं.

सांसद सतीश गौतम और उनकी पत्नी के नाम अलग-अलग बैंकों में कुल 12 खाते हैं. वहीं संसद के पास करीब आठ लाख 22 हजार कीमत का सोना है, जबकि पत्नी के पास 29 लाख 10 हजार रुपये कीमत का सोना है.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कथित पति पर जानलेवा हमले का मामला

नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते भाजपा सांसद और प्रत्याशी सतीश गौतम.

अलीगढ़: Lok Sabha Election 2024: अलीगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरी बार भाजपा से प्रत्याशी बनाए गए सांसद सतीश गौतम के परिवार की संपत्ति पिछले 10 साल में तीन गुना बढ़ गई. उनके परिवार की संपत्ति में 10.85 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.

2014 में पूरे परिवार के पास 5.21 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति थी. अब 16.06 करोड़ रुपए पहुंच गई. सांसद सतीश गौतम की खुद के साथ पत्नी मीनाक्षी गौतम की संपत्ति में भी इजाफा हुआ है.

सांसद सतीश गौतम ने इस बार शपथ पत्र में बेटे रक्षक गौतम और रजत गौतम की संपत्ति को शामिल नहीं किया है. बताया जा रहा है कि उनके बालिग होने के चलते जानकारी नहीं दी गई है. सांसद के पास 81 लाख की चल संपत्ति व पत्नी के पास 1.35 करोड़ रुपए हैं.

सांसद और पत्नी पर 4.75 करोड़ का कर्ज भी बढ़ा है. नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी और सांसद सतीश गौतम ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. सांसद के पास 15 लाख रुपए के वाहन हैं. वहीं अचल संपत्ति के रूप में सांसद सतीश गौतम के पास अलीगढ़ में फ्लैट, दुकान, भूखंड के साथ ही दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में आवास भी है. संसद के पास एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी है.

हालांकि, संसद की संपत्ति में जहां तीन गुना इजाफा हुआ तो वहीं उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता में भी इजाफा किया. 2019 के लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान सांसद सतीश गौतम ने शपथ पत्र में खुद को हाईस्कूल पास बताया था. 51 साल के सतीश गौतम 1988 में मथुरा के पटलोनी में श्री कृष्णा हायर सेकेंडरी स्कूल से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

इसके बाद सन 2020 में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान (NIOS) से इंटर की परीक्षा पास की. वहीं, स्नातक की परीक्षा 2023 में स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी से पास की है. सांसद ने हाईस्कूल करने के बाद 32 साल के बाद इंटर व ग्रेजुएशन की परीक्षा पास की है.

नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में सांसद ने संपत्ति के साथ शैक्षिक योग्यता का भी खुलासा किया. वहीं, सांसद की अचल संपत्ति यानी जमीन जायदाद में तो साल दर साल इजाफा हुआ है. सांसद सतीश गौतम की पत्नी भी करोड़पति हैं.

सांसद सतीश गौतम और उनकी पत्नी के नाम अलग-अलग बैंकों में कुल 12 खाते हैं. वहीं संसद के पास करीब आठ लाख 22 हजार कीमत का सोना है, जबकि पत्नी के पास 29 लाख 10 हजार रुपये कीमत का सोना है.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य और बेटी संघमित्रा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, कथित पति पर जानलेवा हमले का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.